भागलपुर: DTO ऑफिस का दरवाजा बंद कर गट-गट गटका रहे थे शराब, तब ही पुलिस ने बोल दिया धावा

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 3:31 PM IST

शराब पार्टी

बिहार में अब सरकारी कार्यालयों में शराब की पार्टी हो रही है. भागलपुर डीटीओ ऑफिस में शराब की पार्टी करते 7 डाटा इंट्री ऑपरेटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी दरवाजा और सिस्टम को बंद कर शराब के जश्न में डूबे थे.

भागलपुरः शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में सरकारी कार्यालय अब शराब का अड्डा बन गया है. जिला परिवहन कार्यालय में शराब पार्टी करते हुए सात डाटा इंट्री ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें कार्यालय में कंप्यूटर हॉल को अंदर से बंद कर सभी ऑपरेटर शराब पार्टी कर रहे थे. उनके पास से पुलिस ने शराब की बोतल भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में 'हॉट मस्ती'! 7 लड़के... 3 लड़कियां... एक पिस्टल और बर्थडे के बहाने आधी रात में शराब पार्टी

7 डाटा इंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार
पुलिस ने जिन डाटा इंट्री ऑपरेटर को पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है, उनमें खगड़िया के गोगरी जमालपुर का रहने वाला दीपक कुमार, गोड्डा के मेहरामा का रोहित कुमार, सुपौल जिले के वार्ड संख्या 10 का रहने वाला ललन कुमार, कटिहार जिले के कदवा स्थित सन्हौली गोशाला रोड का संजीव कुमार सिंह, कटिहार के ही कदवा का रहने वाला राजीव कुमार, कटिहार के कदवा के पोठी कॉलोनी का रहने वाला पवन कुमार, कटिहार के ही कदवा का रहने वाला अजीत कुमार साह शामिल है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः नरपतगंज मनरेगा कार्यालय में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
परिवहन कार्यालय में शराब पार्टी शुरु होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एएसपी सिटी पूरन झा के नेतृत्व में पुलिस जांच के लिए पहुंची तो देखा कि कंप्यूटर हॉल अंदर से बंद था. खटखटाने के कुछ देर बाद वे दरवाजा खोलने आए. जांच में वहां से शराब की बोतल और चखना बरामद किया गया. सभी ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. सभी ऑपरेटरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वे सभी बेलट्रॉन द्वारा बहाल हुए थे.

Last Updated :Jun 6, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.