नवगछिया में रिटायर बीएमपी जवान के पुत्र की हत्या, मुस्लिम लड़की से किया था प्रेम विवाह

नवगछिया में रिटायर बीएमपी जवान के पुत्र की हत्या, मुस्लिम लड़की से किया था प्रेम विवाह
नवगछिया स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया. रिटायर बीएमपी जवान का बेटा था. पुलिस ने आशंका जतायी कि युवक की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.
नवगछिया: बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस ने शुक्रवार को लाश बरामद किया. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले का निशान मिले हैं. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. पुलिस ने मृतक के जेब से आधार कार्ड बरामद किया, जिससे उसकी पहचान की गई.
क्या है मामलाः मृतक युवक की पहचान नवगछिया के नवादा निवासी रिटायर बीएमपी जवान के सूबेदार कमलेशश्री राम के 31 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि जितेंद्र सरकारी नौकरी की तैयारी करता था. गुरुवार देर शाम दौड़ने के लिए फील्ड पर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. उन लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला.
सरकारी नौकरी की कर रहा था तैयारीः शुक्रवार को गांव के ही चौकीदार अनिल कुमार ने रेलवे ट्रैक पर डेट बॉडी पड़ा होने की सूचना दी. हत्या किसने की है इसकी जानकारी परिजन को नहीं है. परिजनों ने बताया कि जितेंद्र ने 10 वर्ष पूर्व एक मुस्लिम लड़की के साथ लव मैरिज की थी. जिससे दो पुत्री वह एक पुत्र है. मृतक एक कोचिंग में बच्चों को पढ़ाता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बीते सालों से वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था.
पुलिस ने जांच शुरू कीः घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी और नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर FSL की टीम पहुंचकर जांच की. कटिहार रेल एसपी डॉ संजय भारती मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया.
