भागलपुर सिल्क व्यवसायी हत्याकांड : आरोपी गिरफ्तार, दी गई थी 5 लाख की सुपारी, CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 7:57 PM IST

Etv Bharat

भागलपुर में सिल्क व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Accused arrested in Silk businessman murder case) है. व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर सिल्क व्यवसाई हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी बाबूराम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक व्यवसायी की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि भागलपुर में बीते 15 सितंबर को अपराधियों ने सिल्क व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (silk businessman shot dead) कर दी थी.

ये भी पढ़ें- बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, पेट और सीने में मारी कई राउंड गोली

हत्या के लिए दी गई थी 5 लाख की फिरौती: गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहरुख को पुलिस ने छापामारी कर 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस की पकड़ से मुख्य आरोपी मोहम्मद इरशाद फरार है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहरुख ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पांच लाख की फिरौती मिली थी, जिसके बाद सिल्क व्यवसाई मृतक मोहम्मद अफजाल की हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जमीन को लेकर मोहम्मद अफजाल से विवाद चल रहा था. इसी में पांच लाख फिरौती दी गई और उनकी हत्या कर दी गई. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहरुख के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. इस हत्याकांड में कुल 6 लोग शामिल थे. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापामारी कर रही है.

"हत्याकांड के बाद परिजनों के द्वारा इरशाद नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें लगातार जांच में जुटी हुई थी. जमीन विवाद को लेकर इरसाद के द्वारा शाहरुख को पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की छानबीन के क्रम में शाहरुख नामक अपराधी की पहचान हुई जो एक माह पहले ही जेल से छूट कर आया था. जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि इरशाद के द्वारा हत्या को लेकर पांच लाख की सुपारी दी गई थी. उसने बताया कि जमीन को लेकर विवाद में हत्या की साजिश रची गई थी."- बाबू राम, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर

ये भी पढ़ें- भागलपुर के नाथनगर में अपराधियों का खूनी खेल, सिल्क व्यवसाई को गोलियों से भूना

Last Updated :Sep 19, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.