90 घंटे बाद भी बरौनी-कटिहार रेलखंड नहीं हो सका दुरुस्त, कई ट्रेनें रद्द

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:04 PM IST

बेगूसराय में धंसा रेलवे ट्रैक

बेगूसराय जिले में बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक धंसने के चार दिन बाद भी ट्रैक सही नहीं हो पाया है. जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) जिले में मंगलवार को बरौनी-कटिहार रेल लाइन (Barauni-Katihar Rail Line) पर साहेबपुर कमाल (Sahebpur Kamal) और उमेश नगर स्टेशन (Umesh Nagar Station) के बीच डाउन लाइन धंस गयी थी. ट्रैक धंसने के बाद रेल प्रशासन की ओर से रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ट्रैक धंसने के करीब 90 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी डाउन लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें:रेलवे ने आमंत्रित की निविदा, जल्द ही हाइड्रोजन ईंधन सेल से संचालित होगी ट्रेन

रेल प्रशासन ट्रैक को दुरूस्त करने में लगा हुआ है. रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पानी लगे होने की वजह से अब तक पटरी को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. ट्रैक पूर्ण रूप से ठीक नहीं होने के चलते अभी तक रेल परिचालन बाधित है. जिसके चलते रेलवे प्रशासन की ओर से 03368 सोनपुर-कटिहार और 03316 समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को 11 सितंबर तक के लिये रद्द कर दिया गया है.

देखें ये वीडियो

वहीं 05716 अजमेर-किशनगंज, 01665 हबीबगंज-अगरतला, 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़, 2506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़, 02550 आनंद विहार-कामाख्या, 02554 नई दिल्ली-सहरसा, 03206 पाटलिपुत्र-सहरसा, 04038 नई दिल्ली-सिलचर, 04070 आनंद विहार-जोगबनी, 05652 जम्मू तवी-गुवाहाटी, 05784 अमृतसर-कटिहार और 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर- नरहन- खगड़िया- मानसी के रास्ते किया जा रहा है.

जबकि 02568 पटना-सहरसा, 03228 बरौनी-सहरसा, 03248 राजेंद्र नगर-कामाख्या, 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, 05714 पटना-कटिहार और 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सब्दलपुर मुंगेर के रास्ते किया जा रहा है. रेल कर्मियों के अनुसार परिस्थिति को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिन तक और परिचालन बाधित रहेगा. हालांकि 9 सितंबर को ट्रायल के रूप में एक ट्रेन को चलाया गया था लेकिन उक्त ट्रेन के परिचालन के बाद रेलवे ट्रैक फिर से धंस गया था.

गौरतलब है कि बीते सात सितंबर को लगभग सुबह के तीन बजे साहेबपुर कमाल और उमेश नगर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर ट्रैक के नीचे से मिट्टी हट जाने की वजह से पोल नंबर 134 के नजदीक रेल ट्रैक धंस गया था. जिसके बाद अप लाइन से गुजर रही कैपिटल एक्सप्रेस के ड्राइवर ने रेलवे कंट्रोल रुम को इस बात की सूचना दी थी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई दूसरी ट्रैन डाउन लाइन से नहीं गुजर रही थी, नहीं तो कई बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रैक मरम्मती का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में तेज बारिश से धंसा रेलवे ट्रैक, दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.