Murder In Begusarai : माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली

Murder In Begusarai : माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली
बेगूसराय में माइक्रो फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर भारत फाइनेंस माइक्रो कंपनी के एक कर्मी की हत्या कर दी (Micro Finance Worker Murdered In Begusarai). बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बागा ओवर ब्रिज के समीप की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में दिनदहाड़े मर्डर, युवक को गोलियों से भूना
फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान जमुई जिले के हहने वाले पिंटू कुमार के रूप में की गई है. जो भारत फाइनेंस माइक्रो कंपनी में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है मृतक वार्ड नंबर 12 पानी टंकी हरर्ख मे स्थापित भारत फाइनेंस माइक्रो कंपनी में कार्यरत था. इसी सिलसिले में वह क्षेत्र से लौट रहा था, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
कलेक्शन कर लौटते समय हुआ हादसा: इस संबंध में मृतक के सहकर्मी देवनाथ कुमार ने बताया की वह आज सुबह आठ बजे मीटिंग कर ऑफिस से निकला था और फिल्ड से कलेक्शन कर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने उसे कई गोली मार दी. माना जा रहा है लूट के दौरान उसकी हत्या की गई है. वहीं मौके पर मौजूद प्रदीप कुमार ने बताया की मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा. पुलिस मौके पर मौजूद है.
