बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:54 AM IST

बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत

बेगूसराय में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला के पिता ने ससुराल वाले और दामाद पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप (Husband accused of murder of woman for dowry) लगाया है. पिता का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर आठ दिन पहले पंचायत हुई थी. इसके बाद विदा कराकर बेटी को ससुराल वाले ले गए और जहर खिलाकर मार डाला. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत (Married woman suspicious death in Begusarai) हो गई. इस मामले में महिला के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही पंचायत के फैसले के बाद मृतका अपने सुसराल गई थी. मृतका के परिजनों ने सुसराल वालों पर जहर खिलाकर जान मारने का आरोप लगाया है. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक सिंघौल गांव की है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दामाद और उसके माता-पिता पर हत्या का आरोप: 28 वर्षीया मृत सरिता देवी सिंघौल गांव के रहने वाले प्रकाश पासवान के पुत्र राजेश पासवान की पत्नी थी. सरिता के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव के रहने वाले राधे पासवान ने सास ससुर और दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि पहले से ही तीन लाख रुपये की मांग को लेकर मेरी बेटी से साथ मारपीट की जा रही थी. इसको लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर बैठक हुई थी.

आठ दिन पहले हुई थी मृतकः मृतका के पिता ने बताया कि हाल में ही आठ दिन पहले सामाजिक स्तर पर बॉन्ड पेपर पर सहमति बनी थी और तब जाकर हमलोगों ने लड़की को विदा किया था. विदाई के आठवें दिन पीड़िता को जहर खिलाकर जान से मार दिया गया. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ घर अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया.

"बहुत दिनों से मेरी बेटी के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट करते थे. तब हमलोग अपनी बेटी को अपने घर ले आये थे. नौ महीने अपने यहां रखे. ससुराल वाले तीन लाख रुपये की मांग करते थे. फिर आठ दिन पहले पंचायत हुई और मेरी बेटी को विदा कर ससुराल वाले ले गए. आज मेरी बेटी को जहर खिलाकर उसके पति और सास-ससुर ने मार डाला" - राधे पासवान, पीड़ित पिता


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.