Ramcharitmanas Controversy: 'राम हर व्यक्ति हर घर से जुड़े हैं.. कांग्रेस का स्टैंड साफ', बोले अखिलेश

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 1:14 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान के बाद बिहार में रामचरितमानस पर विवाद (Ramcharitmanas Controversy) गहराता जा रहा है. बीजेपी जहां इसको लेकर महागठबंधन को घेरने में जुटी है. वहीं जेडीयू का रूख भी आरजेडी के खिलाफ दिख रहा है. इन सब के बीच कांग्रेस का बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि कौन क्या बोल रहा है, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है लेकिन मेरा मानना है कि भगवान राम इस देश के हर व्यक्ति और हर घर से जुड़े हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Congress State President Akhilesh Singh) ने कहा कि रामायण में श्रीराम का जो आदर्श व्यक्तित्व था, उससे सीखने समझने की हमें प्रेरणा मिलती है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जो चित्रण रामायण में है, उसी रास्ते पर लोग चलना चाहते हैं. जहां तक सवाल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान का है तो मेरा स्टैंड साफ है. उन्होंने कहा कि इस देश में अभिव्यक्ति की आजादी है. अगर कोई कुछ बोलता है तो हमें इस पर कुछ नहीं कहना है.

ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy : राम के नाम पर JDU-BJP में बढ़ी नजदीकियां.. पशोपेश में RJD

"रामायण में जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम का आदर्श व्यक्तित्व था, उसे सीखने-समझने का मौका मिलता है. सब लोग उसी रास्ते पर चलना चाहता है. बाकी अभिव्यक्ति की आजादी है. कोई कुछ बोल रहा है. हमलोगों को कुछ नहीं बोलना है लेकिन मेरा स्टैंड साफ है. मैं रामायण को हर व्यक्ति और हर घर से जुड़ा मानता हूं. बीजेपी की ओर से शिक्षा मंत्री के इस्तीफा मांगने का कोई मतलब नहीं है"- अखिलेश सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

'बीजेपी को इस्तीफा मांगने का अधिकार नहीं': वहीं बीजेपी की ओर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के लोग इस्तीफा मांग रहे हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल तक आरएसएस के मुख्यालय पर भारत का झंडा नहीं फहराया जाता था, इस पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई, बीजेपी को इस पर भी जवाब देना चाहिए.

महेशखूंट से भारत जोड़ो यात्रा होगी शुरू: भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में अखिलेश सिंह ने बताया कि अभी 1100 किलो मीटर की पदयात्रा बची हुई है. इसी सिलसिले मे कांग्रेस पार्टी सोमवार से एक बार फिर महेशखूंट से पदयात्रा की शुरुआत करेगी. यह पदयात्रा 24 जनवरी तक चलेगी. उन्होंने बताया की इसके पहले मंदार पर्वत से बांका और भागलपुर होते हुए तकरीबन 110 किलोमीटर की यात्रा खगड़िया में समाप्त हुई थी. उन्होंने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य देश में 2014 से बढ़ रही नफरत और घृणा की राजनीति को समाप्त करना है. इसी सोच के साथ राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.