Begusarai News: भोज में दही खत्म होने पर ववाल, महिला समेत 8 लोगों पर फेंका खौलता हुआ पानी

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 5:22 PM IST

बेगूसराय में श्राद्धकर्म में दही घटने से विवाद

Begusarai Crime बिहार के बेगूसराय में श्राद्धकर्म में दही घटने से विवाद (Dispute in Shradh Ceremony in Begusarai) हो गया. मारपीट में 8 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में श्राद्धकर्म में दही को लेकर हुए विवाद (Controversy in Shradh Ceremony in Begusarai) से 8 लोग जख्मी हो गए हैं. इस विवाद के पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल दही खाने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना मे एक पक्ष के चावल और गर्म पानी फेकने से एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए है. जिसमें महिला, बच्चे और पुरुष शामिल हैं. इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है.

पढ़ें-Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

भोज में दही खत्म होने पर ववाल : सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है. घटना के संबंध बताया जा रहा है खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी बरियारपुर पंचयात के मशुराज गांव मे श्राद्ध कर्म में दही को लेकर विवाद शुरू हुआ था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दो पक्षों मे मारपीट होने लगी. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने गर्म चावल सहित पानी फेक दिया. जिसकी चपेट में एक ही परिवार के 8 लोग आ गए. घटना में महिला और बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के संबंध में राजीव कुमार ने बताया की उनके रिस्तेदार सुमंता की 65 वर्षीय पत्नी सीता देवी का श्राद्ध कर्म था. बेटा नहीं होने के कारण मृतिका की बेटी इंदु देवी इस श्राद्धकर्म को करवा रही थी.

दही लाने में हुई देर तो भड़क गया भोज खाने वाला: बीती रात हो रहे इस भोज में दही लाने में लेट जाने के कारण भोज खा रहा एक शख्स भड़क गया. दरअसल, दही खत्म हो गया था, इसी बीच दही आ जाने पर उसे दही खाने को कहा गया लेकिन वो माना नहीं जिसके बाद उसके द्वारा उल्टा सीधा बोलने पर रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोप लगाया जा रहा है की शख्स कई लोगों के साथ मिलकर आया और मारपीट की घटना के बीच चावल सहित गर्म पानी लोगों के ऊपर फेकने लगा.

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घायलों मे राजीव साह का पुत्र पिंटू और प्रिंस, पुत्री निशु कुमारी पत्नी द्रोपदी देवी बहन सुलेखा और सुलेना आदी घायल हैं. वहीं इस संबंध में राजेश साह की घायल पत्नी द्रोपदी देवी ने बताया कि मृतक बेहद गरीब था. पुत्र के नहीं रहने पर उनकी पुत्री के ही द्वारा श्राद्ध कर्म की रस्म की अदायगी की जा रही थी. इसी बीच उनके दरवाजे पर भोज का आयोजन किया गया था तभी यह घटना घटी है.

"मृतक बेहद गरीब था. पुत्र के नहीं रहने पर उनकी पुत्री के ही द्वारा श्राद्ध कर्म की रस्म की अदायगी की जा रही थी. इसी बीच उनके दरवाजे पर भोज का आयोजन किया गया था तभी यह घटना घटी है." - द्रोपदी देवी, घायल

Last Updated :Jan 24, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.