Bihar Crime News: STF ने कुख्यात अपराधी अकबर अली सहित 4 अपराधियों को दबोचा

Bihar Crime News: STF ने कुख्यात अपराधी अकबर अली सहित 4 अपराधियों को दबोचा
Patna Crime News : बिहार एसटीएफ ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कुख्याल वांछित अपराधी अकबर अली उर्फ मंटा भी शामिल है. दरअसल, वांछित अपराधी और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात वांछित अपराधी अकबर अली उर्फ मंटा को गिरफ्तार (Wanted Criminal Akhbar Ali Arrested) किया है. गिरफ्तारी अपराधी के खिलाफ पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. सुलतानगंज थाना, बहादुरपुर थाना और कंकरबाग थाने में 8 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.
यह भी पढ़ें: STF के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी निलंबित RPF जवान पवन सिंह, शिक्षक की हत्या का आरोप
वैशाली से अपराधी गिरफ्तार: इधर, बिहार एसटीएफ ने वैशाली जिला पुलिस के सहयोग से मुजफ्फरपुर जिला का वांछित कुख्यात अपराधी प्रकाश उर्फ छोटू राय को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर हुई है. इसका भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ भी मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना में मामला दर्ज है. वहीं कुख्यात नक्सली सुखाडी कोड़ा को लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: भागलपुर: 50 हजार का इनामी अपराधी रविंद्र यादव गिरफ्तार
बेगूसराय में हथियार तस्कर गिरफ्तार: एसटीएफ की टीम को बेगूसराय में भी कामयाबी मिली है. यहां से कुख्यात हथियार तस्कर अनंत कुमार को अवैध हथियार के साथ मटिहानी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और 17 जिंदा गोली बरामद किया गया. बता दें कि एसटीएफ अभियान चलाकर लगातार कुख्यात वांछित अपराधी और नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.
