बेगूसराय में बिहार का पहला 50 बेड का पीडियाट्रिक अस्पताल खुलेगा: गिरिराज सिंह

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:54 AM IST

गिरिराज सिंह ने की वर्चुअल बैठक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जिले के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की है. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिये.

बेगूसराय: केन्द्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj singh) ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास तथा कोविड मैनेजमेंट को लेकर वर्चुअल मीटिंग की. इस महत्वपूर्ण बैठक में पेट्रोलियम मंत्री घर्मेन्द्र प्रधान, आईओसीएल के चेयरमैन, जिला प्रशासन के अधिकारी व बरौनी रिफाइनरी की ईडी भी शामिल हुए. कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास एवं कोविड-19 को लेकर आयोजित इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आग्रह पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईओसीएल के चेयरमैन को कई निर्देश दिये.

इसे भी पढ़ें : हत्या या हादसा?: बेगूसराय की फुलवरिया पुलिस पर हत्या को हादसे का रूप देने का गंभीर आरोप

बच्चों का अस्पताल होगा तैयार
धर्मेंद्र प्रधान ने निर्देश दिया कि तेघड़ा में 100 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित जल्द उपलब्ध करा दिया जाए. जिसकी लागत एक करोड़ 34 लाख होगी. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में आईओसीएल के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर 50 बेड का आघुनिक सुविधाओं से युक्त बच्चों का कोविड-19 हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा. जिसमें ऑक्सीजन पाइप लाइन लगे होंगे. आपदा की स्थिति में उसके साथ आधुनिक सुविधाओं सेयुक्त दो एंबुलेंस भी होगा. इस बच्चों के विशिष्ट अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, गर्म पानी की सुविधा, पार्किंग सुविधा, मरीजों का प्रतिक्षालय भी शामिल होगा

पीडियाट्रिक अस्पताल होगा
इसी प्रकार 10 करोड़ की लागत से 1500 सिलेंडर प्रतिदिन रिफिलिंग की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा और रिफाइनरी उसे जिला प्रशासन को सुपुर्द करेगा. बरौनी रिफायनरी तत्काल 1000 सिलेंडर जिला प्रशासन को सुपुर्द करेगा जिससे आपदा में इसका उपयोग किया जा सके. बलिया रेफरल हॉस्पिटल को अत्याधुनिक बनाने में भी बरौनी रिफायनरी अपना योगदान देगा. इसके अतिरिक्त बेगूसराय सदर बलिया एवं तेघड़ा में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगेगा जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में AES की दस्तक, 6 साल की मासूम सदर अस्पताल में भर्ती

क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर देने की घोषणा
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री घर्मेन्द्र प्रघान ने सांसद गिरिराज सिह के अनुरोध पर बेगूसराय को पांच क्रायोजेनिक आक्सीजन टैंकर देने की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोन से निबटने में बेगूसराय को आईओसीएल की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए दिया गया बड़ी मदद है. उन्होंने बेहतर कोर्डिनेशन के लिए जिला प्रशासन का भी घन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.