बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 5:17 PM IST

Begusarai police

बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप पुलिस ने एके-47 के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद तीन अन्य की भी गिरफ्तारी की गई है. बदमाशों से पूछताछ और अनुसंधान जारी रहने के कारण पुलिस अभी इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बोल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में (Begusarai Police) पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने एक एके-47 (AK-47), दो मैगजीन, बड़ी मात्रा में गोली और नगद के साथ चार लोगों की गिरफ्तारी की है. लेकिन पुलिस ने अब तक इसकी आपराधिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने इस अत्याधुनिक स्वचालित हथियार के साथ हाल ही में जेल से निकले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के आधार पर उसके गैंग के तीन अन्य साथियोंं को भी पकड़ा है.

यह भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचने मुंगेर पहुंची है NIA की टीम, जमीन खोदने पर मिले थे AK-47

जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप पुलिस ने एके-47 के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को अहले सुबह करीब तीन बजे अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप गेट के समीप स्थित कपस्या चौक पर जुटे हुए थे. इसी दौरान अपराधी और हथियार को देखकर किसी ने इसकी सूचना नगर थाना को दे दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पहुंची. उसके बाद पुलिस टीम ने चिह्नित ठिकानों पर पहुंचकर घेराबंदी कर छापामेरी की तो हथियार बरामद हुआ. वहीं, पुलिस के आने की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शेष अपराधी भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले उक्त अपराधी के पास से एक एके-47 राइफल, एके-47 की दो मैगजीन, करीब दो सौ राउंड गोली और साढ़े छह लाख रुपये कैश बरामद किया है.

वहीं, हथियार और गोली के साथ गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो अगल-अगल जगहों से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ और अनुसंधान कर रहे हैं. जिसके कारण पुलिस अभी इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बोल रही है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस की इस कारवाई से बेगूसराय का एके-47 के साथ पुराना रिश्ता की याद ताजा हो गई है. जब बिहार में सबसे पहले बेगूसराय के रहने वाले अशोक सम्राट ने एके-47 का उपयोग किया था. बाद के दिनों में कई अपराधी गिरोह के पास यह हथियार देखा गया. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने किसी तरह की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले देने से इनकार किया है.

नोट - इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह खबर लिखा गया है.

यह भी पढ़ें - BDO ने गवाही में स्वीकारा, 'अनंत सिंह के घर बरामद हुए थे AK-47 और हैंड ग्रेनेड'

Last Updated :Sep 20, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.