देख लीजिए बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर 'वसूली का खेल', जवान तो जवान... मजिस्ट्रेट भी वसूलते हैं नजराना

author img

By

Published : May 24, 2021, 6:33 PM IST

Illegal recovery from truck drivers in banka

सूबे में ओवरलोडिंग के मामले रोकने के तमाम प्रयास नाकाम हो रहे हैं. नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. देखिए पूरी रिपोर्ट...

बांका: राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से 14 चक्का या उससे अधिक के ट्रकों से बालू और गिट्टी की ढुलाई पर रोक लगाई है. ओवरलोडेड वाहनों पर नियंत्रण और सड़कों, पुलों और आधारभूत संरचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए ये कदम उठाया गया था. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा झारखंड से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकपोस्ट बनाकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. इसके बावजूद प्रतिबंधित वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी है. और इसके एवज में तैनात दंडाधिकारी और पुलिस के जवान अवैध तरीके से पैसे की वसूली करते हैं. मामला भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर बॉर्डर का है.

देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें- बिहार में ओवरलोडिंग का खेल देखिए: देखते ही देखते 14 चक्के का ट्रक बन गया 12 चक्का

अवैध वसूली करते मजिस्ट्रेट का वीडियो वायरल
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर बॉर्डर पर दंडाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती के बावजूद प्रतिबंधित वाहनों की आवाजाही जारी है. बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर बॉर्डर पर ओवरलोडिंग और 14 चक्के या इससे अधिक चक्के के वाहन से खनिजों का परिवहन हो रहा है. खास बात यह है कि इसमें पासिंग गिरोह के साथ ही बॉर्डर पर जिला प्रशासन के द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट भी शामिल रहते हैं. इतना ही नहीं खुलेआम पैसे की वसूली कर प्रतिबंधित वाहनों को जिले में प्रवेश कराते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है. जिसमें बॉर्डर पर तैनात दंडाधिकारी खुलेआम प्रतिबंधित वाहनों से पैसे लेते दिख रहे हैं.

Illegal recovery from truck drivers in banka
अवैध वसूली करते मजिस्ट्रेट की तस्वीर

रेट है फिक्स
बताया जा रहा है कि पासिंग गिरोह प्रतिबंधित ट्रकों से तीन-तीन हजार रुपये वसूलते हैं. जिसके बाद बॉर्डर पर तैनात दंडाधिकारी को प्रति वाहन पांच सौ रुपये देकर ही वाहन को आगे जाने दिया जाता है. वायरल वीडियो में बॉर्डर पर तैनात दंडाधिकारी रजनीश कुमार हैं. रजनीश कुमार, ओवरलोडेड खनिज लदे 14 चक्के और उससे अधिक चक्के के वाहनों से पैसा लेते दिख रहे हैं.

इसके पूर्व भी ईटीवी भारत भलजोर बॉर्डर पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा दिनदहाड़े वाहनों से पैसे लेने की खबरें दिखा चुका है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बांका बॉर्डर पर 11 ओवरलोडेड ट्रकों को किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.