RJD नेता पर चांदन हाट की जमीन को कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों ने हंगामा कर काम रोका

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 5:56 PM IST

बांका

बांका जिले के चांदन प्रखंड के सरकारी जमीन पर लगने वाले हाट पर एक राजद नेता द्वारा अतिक्रमण का प्रयास करने से लोग आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हाट की जमीन बचाने के लिए आन्दोलन करने का निर्णय लिया है.

बांका: जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन हाट (Banka Chandan haat) की जमीन पर काफी संख्या में लोगों ने एक साथ आक्रोश व्यक्त किया. लोग सीओ (CO Of Chandan Block) द्वारा हाट की जमीन की नापी कराने को लेकर आक्रोशित थे. लोगों ने बताया कि यह सरकारी जमीन है. राजद के पूर्व एमएलसी राकेश रंजन के कुछ लोग जमीन को चिन्हित कर पिलर खड़ा कर रहे थे. तभी बाजार के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: अतिक्रमण के खिलाफ पहली बार चला प्रशासन का बुलडोजर

घटना के बाद प्रामर्शी समिति अध्यक्ष सह प्रमुख रविश कुमार लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. सीओ से बातचीत कर काम बंद कराया एवं कागजात के आधार पर सही निर्णय देने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इससे पूर्व भी इसी जमीन को लेकर मामला अंचल कार्यालय पर पहुंचा था.

देखें रिपोर्ट

जिसके बाद आमलोगों द्वारा अनशन तक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसमें समुचित निर्णय होने और उस जमीन को बिहार सरकार की जमीन घोषित होने के बाद मामला शांत हुआ था. पुनः उसी हाट की जमीन को दोबारा हासिल कर बेचने को लेकर नापी कराई गई. इसकी जानकारी सुबह होते ही लोगों में आक्रोश भड़क उठा.

बताया जाता है कि वह जमीन पूर्व से गैरमजरुआ मोकरीरदार दर्ज है. जिसका उपयोग सदा ही हाट के रूप में किया जा रहा है. लेकिन उक्त दबंग परिवार द्वारा उस जमीन को हड़पने के लिए सभी नये सीओ आने के बाद कोई ना कोई मामला खड़ा कर दिया जाता है.

जनवरी माह में ही अंचलाधिकारी द्वारा उस जमीन का एनओसी पंचायत समिति सदस्य उषा देवी को साफ-सफाई कराने के लिए निर्गत किया गया है. साफ-सफाई के बाद उस जमीन पर सप्ताह में दो दिन हाट भी लग रहा है. लेकिन फिर से उस जमीन की नापी से विवाद काफी बढ़ गया है.

'जमीन नापी कराने की बात थी. नापी करा दिया गया. जब तक रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य उस जमीन पर नहीं होगा. उसके बाद भी सभी कागजात का मिलान करते हुए समुचित कार्रवाई की जाएगी.' -प्रशांत शांडिल्य, सीओ

बता दें कि आक्रोशित लोगों की भीड़ को देखते हुए थाना की गश्ती टीम को कई बार निगरानी के लिए आना पड़ा. इस बीच उपस्थित आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में आवेदन देने का भी निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें- NGT के आदेश पर जिला प्रशासन ने तोड़ी 2 दर्जन से अधिक दुकानें, दुकानदारों को सता रहा बेरोजगारी का डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.