बांका में पुरानी रंजिश में गोली और चाकूबाजी, जख्मी की हालत नाजुक

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:43 PM IST

रंजिश में गोली और चाकूबाजी

बांका में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है, कामतपुर गांव में अपसी रंजीश के तहत गोली और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका: बांका के शंभुगज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव में आपसी रंजिश (Old Dispute In Banka) में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें दो लोग जख्मी हो गएं. जख्मी में हुए लोगों में एक ही पक्ष के 61 वर्षीय मदन यादव और 35 वर्षीय पुत्र रामफल उर्फ सिंपल यादव शामिल है.घटना सोमवार देर रात की हुई है.

पढ़ें-पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मार कर हत्या, मामला दर्ज

"खेत की तरफ से घर लौट रहे थे उसी समय रास्ते में हरिलाल यादव, शशि यादव सहित अन्य ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली मेरे पीठ को छेद करते हुए पार कर गई. गोली की आवाज सुन मेरा बेटा सिंपल दौड़कर पहुंचा, लेकिन उसे पर भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत सहित अन्य पुलिस बल गांव पहुंचे और दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया."-मदन, जख्मी

भागलपुर किया गया रेफर: अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अजय शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देख कर भागलपुर रेफर कर दिया. इस घटना में जख्मी मदन यादव ने हरिलाल यादव, शशि यादव, रविंद्र यादव सहित अन्य पर आरोप लगाया है. इससे पहले सुबह मदन यादव सहित अन्य स्वजनों ने हरिलाल यादव की पत्नी भुदकी उर्फ संजू देवी पर डायन का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज किया. पीड़िता दोपहर में शिकायत करने थाना पहुंची, लेकिन पुलिस ने आश्वासन देकर महिला को वापस घर भेज दिया.

बेटी की शादी से शुरू हुआ था विवाद: शाम ढलते ही हिंसक घटना हो गई, मदन यादव और हरिलाल यादव के बीच मनमुटाव की कहानी बेटी की शादी की रिश्तेदारी से शुरू हुई. सबसे पहले हरिलाल यादव ने अपनी पुत्री की शादी गंगापार के एक गांव में तय की थी. इसके कुछ माह बाद उसी लड़के से मदन यादव ने अपनी पुत्री की शादी तय कर दी. जिस कारण दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया. स्थिति यहां तक है कि दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गएं.

"मदन यादव को गोली लगी है, जख्मी के फर्द बयान पर मामला दर्ज होगा. फिलहाल गांव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष

पढ़ें-Bagaha Crime: पुरानी रंजिश में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, सभी आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.