बांका: जवानों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, मुआवजे के साथ-साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:48 PM IST

जवानों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप

बांका में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत को मृतक की पत्नी ने हत्या बताया है. FIR दर्ज कर जवानों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मुआवजे के साथ- साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

बांका: बिहार के बांका जिले (Road Accident in Banka) के सूईया थाना (Suiya Police Station) क्षेत्र के सूईया-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मंगलवार को 40 वर्षीय सिकंदर अंसारी की मौत हो गई थी. अब इस मामले में मृतक की पत्नी नुरैशा खातून ने सूईया थाने में प्रतिनियुक्त एक दर्जन जवानों पर पति की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- जंगली मशरूम की सब्जी खाकर बीमार हुए एक ही परिवार के 9 लोग, अस्पताल में भर्ती

दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने बताया कि पति मंगलवार को कटोरिया बाजार कपड़ा खरीदने गया था. वापसी के दौरान शिवलोक के नजदीक सूईया कैंप के जवानों की पति के बुलेट से टक्कर हो गयी. इससे नाराज होकर जवानों ने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मृतक की पत्नी नुरैशा खातुन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ जब मौके पर पहुंची तो पति अचेत अवस्था में पड़े थे. जिसे लेकर कटोरिया अस्पताल गयी तो डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस ने बांका में सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका

प्राथमिकी में दोषी जवानों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. बांका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचते ही उपस्थित लोगों आक्रोशित हो गए. शव को सुरक्षित पहुंचाने के लिए गये पुलिस अधिकारी एवं कर्मी के साथ उग्र लोगों ने मारपीट की कोशिश की और मौके से उन्हें खदेड़ दिया गया.

आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुआवजा एवं दोषी जवानों को फांसी की सजा देने की मांग की गई. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में चांदन बीडीओ, सीओ, बीसीओ सहित चांदन, कटोरिया, आनंदपुर एवं बेलहर पुलिस सहित सूईया पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक टीम ने आक्रोशित लोगों को दोषी जवानों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाया गया.

ये भी पढ़ें- लापता बच्ची का मिला शव, घर के सामने गड्ढे में डूबने से हुई थी मौत

आक्रोशित लोग दोषी जवानों को फांसी की सजा देने की मांग कर हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाया गया और घटना की लिखित आवेदन देने को कहा गया. पुलिस ने घटना की उचित जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- गले में मोबाइल, शरीर पर एक भी जख्म के निशान नहीं, आखिर बांका में मिला शव है किसका?

ये भी पढ़ें- बांका: अत्याधिक ब्लीडिंग के चलते गर्भवती की मौत, ग्रामीणों ने PHC में जमकर काटा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.