सर्पदंश से पिता-पुत्र की मौत, एक झटके में उजड़ गई कोख, सूनी हो गई मांग

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:42 PM IST

बांका में सर्पदंश से मौत

बांका के बेलहर थाना क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से एक पिता और पुत्र की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका: बिहार (Bihar) के बांका (Banka) जिले में सर्पदंश (Snake Bite) से एक पिता-पुत्र की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना बेलहर थाना क्षेत्र के घोड़बहियार गांव की है. सर्पदंश से पिता-पुत्र के मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नटा छाया हुआ है. मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुरः एक परिवार के 3 लोगों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय शिवजी तुरी और उनका दस वर्षीय पुत्र बंटी कुमार बुधवार शाम को घर में खटिया पर सोए हुए थे. इसी दौरान एक जहरीला सांप खाट पर चढ़ गया. जहां सांप ने पहले उनके पुत्र को आंख के पास काट लिया. जिसके बाद सांप शिवजी तुरी के पैर से लिपट गया.

पैर से सांप लिपटने के बाद शिवजी तुरी पैर में कुछ अहसास होते ही पैर को झाड़ने लगे. तभी सांप ने उसे भी डस लिया. इस घटना की जानकारी दोनों ने अपने स्वजनों को दिया. इधर शिवजी तुरी के पुत्र की हालत बिगड़ता देख स्वजनों ने उसे झाड़ फूंक के लिए तिलकपुर गांव ले गये. जहां उसकी हालत और बिगड़ गई.

इसके बाद परिजनों ने उसे सीएससी ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के दो घंटे बाद शिवजी तुरी भी मूर्छित होने लगे. परिजनों ने उसे स्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. बांका में भर्ती कराने के बाद वहां के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.