कश्मीर से लौटे युवक ने कहा- 'बेहद खराब हैं हालात, पहले नाम पूछते हैं.. फिर गोली मार देते हैं आतंकी'

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 12:49 PM IST

बांका के पड़घड़ी गांव के लोगों में गुस्सा

बांका के रहने वाले अरविंद कुमार साह के कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा उबाल पर है. पड़घड़ी गांव के लोग सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पढ़िये पूरी खबर.

बांका: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए अरविंद कुमार साह का शव बांका (Banka) के पड़घड़ी गांव (Padghari Village) पहुंचा. जहां अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई नेता सहित डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों में आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा उबाल पर था और लोग लगातार ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन

मृतक अरविंद कुमार साह के भाई मंटू कुमार साह ने बताया कि घटना के वक्त वह दो किलोमीटर की दूरी पर था. जहां आतंकवादियों ने उनके भाई की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर की स्थिति बेहद खराब हो गयी है. लोग डरे हुए हैं और वहां से भागने के प्रयास में हैं. लोगों का नाम पूछकर गोली मारी जा रही है. सरकार को इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है. वहीं धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत किया है इस पर सरकार को तुरंत सख्त कदम उठाने की जरूरत है. ताकि इस तरह की घटना को दोहराया ना जा सके.

देखें वीडियो

पड़घड़ी गांव के युवक गौतम कुमार ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने हमला किया है. इससे हम डरने वाले नहीं हैं. सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है. जिस तरह से बिहारियों को निशाना बनाया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. इसके लिए सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे. युवक ने कहा कि आतंकवाद को नष्ट करने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत है.

गांव के ही रामानंद कुमार ने कहा कि जिस तरह की घटना पिछले 12 दिनों के अंदर हुई है. यह आतंकवादियों का कायराना हरकत है. युवा ने कहा कि हाल ही में भागलपुर के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और अब अरविंद की हत्या हुई है. रविवार को फिर से दो लोगों की हत्या कर दी गई है. इस तरह घटनाओं पर रोक लगाने की जरूरत है.

गौरतलब है कि कश्मीर में बिहारी मूल के नागरिकों को आतंकवादी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. हाल के कुछ ही दिनों में चार बिहारियों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है. आपको बता दें कि बीते 5 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर के लाल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वीरेंद्र वहां ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने का काम करता था. उसके पार्थिव शरीर का श्रीनगर में ही दाह संस्कार कर दिया गया था. वीरेंद्र को मुखाग्नि उसके छोटे भाई ने दी थी. बाद में अस्थि कलश को घर लाया गया था.

इसके बाद शनिवार को बिहार के बांका (Banka) जिले के बाराहाट प्रखंड के परघड़ी गांव के रहने वाले अरविंद कुमार साह की श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र स्थित एक पार्क के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अरविंद वहां पिछले 15 वर्षों से ठेला पर गोलगप्पे बेचने का काम करता था.

और ताजा मामले में आतंकियों ने रविवार शाम कुलगाम के वनपोह इलाके में 3 बिहारी मजदूरों को गोली मार (Shot Dead) दी. हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. मरने वालों की पहचान राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव के रूप में की गई है, जबकि हमले में जख्मी हुए शख्स का नाम चुनचुन ऋषिदेव है. ये लोग अररिया (Araria) जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में दो और बिहारियों की हत्या, बोले शाहनवाज- आतंकियों को देश की सेना देगी मुंहतोड़ जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.