बांका में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने वृद्ध महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 4:05 AM IST

बांका में ट्रैक्टर ने महिला को कुचला

बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया. जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

बांका: बिहार (Bihar) के बांका (Banka) जिले के सूईया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव के समीप शौच के लिए निकली वृद्ध महिला को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान पिपरा गांव के स्व. नंदकिशोर यादव की 85 वर्षीय पत्नी शनिचरिया देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस (Police) को दी.

ये भी पढ़ें:पटना में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला शौच के लिये घर से सटे बहियार की ओर गयी थी. इसी दौरान पास स्थित भूसी घाट से अवैध बालू खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए वृद्ध महिला को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

वहीं महिला को कुचलने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. आस-पास के लोगों की ओर से शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ कर आये. जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों और सूईया पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों के मुताबिक कुचलने वाला ट्रैक्टर पास के ही गांव होरिलवा का है. जिसे उसी गांव का राजकुमार यादव चला रहा था.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सुईया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय ने बताया कि महिला की मौत को लेकर परिजनों से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर मालिक और चालक की पहचान में जुटी है.

ये भी पढ़ें:गया में दर्दनाक सड़क हादसा, मां और उसके दो मासूमों को रौंदकर निकला कंटेनर, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.