बांका में रूई लोड ऑटो से शराब जब्त, गोपालगंज का तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:58 PM IST

317 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बांका के नवादा सहायक पुलिस ने एक रूई लोड (Liquor Seized From Auto In Banka)ऑटो से 18 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर जगदीशपुर-सन्हौला रोड स्थित कोतवाली चौक पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पढ़िए पूरी खबर...

बांका: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बावजूद आए दिन शराब तस्करी से (Liquor Smuggling In Banka)जुड़ी मामले सामने आते रहती है. ताजा मामला बांका के जगदीशपुर-सन्हौला रोड के पास की है. जहां, पुलिस (Liquor Seized From Auto In Banka) ने रूई लोड ऑटो से 317 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने गोपालगंज के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी रिपोर्ट 2021ः 83903 गिरफ्तार हुए, 30 पुलिस पदाधिकारी बर्खास्त, लाखों लीटर शराब जब्त
दरअसल, मंगलवार की शाम नवादा सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग स्थित कोतवाली चौक के समीप तस्करी के लिए रूई के बीच मालवाहक ऑटो में शराब छिपाकर ले जा रहे एक तस्कर को 317 लीटर 500 ग्राम विदेशी शराब के साथ धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि, नवादा सहायक थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.

बता दें कि, 18 कार्टन में जब्त की हुई शराब में 48 बोतल 180 एमएल एवं 24 बोतल 375 एमएल की मिली है. कुल मिलाकर 317 लीटर 500 ग्राम विदेशी शराब के साथ रुई लोड मालवाहक ऑटो एवं एक शराब तस्कर जो गोपालगंज जिले का रहने वाला है उसे हिरासत में लिया गया है. तस्कर गोपालगंज के भोरे थाना अंतर्गत चलखा गांव के रामचंद्र सोनखर के 40 वर्षीय पुत्र राजू सोनखर है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मालवाहक ऑटो से शराब बरामदगी मामले में हिरासत में लिए गए शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है. और नवादा सहायक थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां के बयान पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- शराब और दहेज हत्या मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला भी शामिल
वहीं, एसपी ने शराब बरामदगी मामले में बताया कि, थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां को संध्या गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि, मालवाहक ऑटो पर तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं. और उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के उपरांत जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग पर कोतवाली चौक के समीप मालवाहक ऑटो की तलाशी ली. इसी बीच ऑटो चालक एवं शराब तस्कर भागने के प्रयास में था, जिसे खदेड़ कर पकड़ा लिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.