बांका में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजन बोले- 'ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति'

बांका में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजन बोले- 'ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति'
Woman Committed Suicide In Banka: बांका में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि महिला पारिवारिक कलह से परेशान थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
बांका: बांका में पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर रजौन थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी कर रही है.
मृतका की मानसिक हालत खराब: जानकारी के अनुसार बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत परघड़ी-लकड़ा पंचायत के चकपारसी गांव में पारिवारिक कलह के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान चकपरासी गांव निवासी केशव यादव की 30 वर्षीय पत्नी नूतन देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रही थी.
अपने कमरे में महिला ने की आत्महत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नूतन देवी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी. काफी देर होने के बाद जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवाले कमरे के अंदर गए. घरवालों ने कमरे में उसका शव देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया. घटना के बाद अपर थानाध्यक्ष रामाकांत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.
"महिला ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है. मृतका के पति के बयान पर यूडी केस भी दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
