मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बांका दौरे पर, दिवंगत विधायक के घर जाकर देंगे श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:04 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 6:14 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बांका दौरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बांका जिले के बौंसी प्रखंड आएंगे. वे गुरुवार की दोपहर में सिंहेश्वरी गांव जाएंगे. जहां नीतीश कुमार पूर्व विधायक दिवंगत जनार्दन मांझी के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करेंगे.

बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार यानी आज बांका (Banka ) जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के पैतृक आवास बौंसी प्रखंड सहित सिहेंश्वरी पहुंचकर उनके दिवंगत पिता सह अमरपुर के पूर्व विधायक जनार्दन मांझी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. सीएम दोपहर 2 बजे सिहेंश्वरी में बनाये गये हैलिपैड पर उतरेंगे, जिसके बाद ग्रामीण कार्य मंत्री के आवास पर पहुंचेंगे और उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देंगे. सीएम का 15 से 20 मिनट का सिहेंश्वरी में कार्यक्रम है. यहां से फिर जिसके बाद बख्तियारपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने दिया निर्देश, कहा- आपदा पीड़ितों की हर संभव करें सहायता

ग्रामीण मंत्री जयंत राज ने जानकारी देते हुए बताया कि बांका आगमन से पहले सीएम नीतीश कुमार तारापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिहेंश्वरी आएंगे. इधर, नीतीश के आने की सूचना मिलने के बाद से प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर गई है. सिहेंश्वरी गांव भी पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. बता दें कि दिवंगत पूर्व विधायक तीन बार जदयू के टिकट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. सीएम के आने की सूचना से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

ग्रामीण कार्य मंत्री ने आगे बताया कि सीएम नीतीश कुमार दूसरी बार सिंघेश्वरी गांव पहुंच रहे हैं. इससे पहले वे 19 जनवरी 2017 को सिंघेश्वरी गांव पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने उस दौरान सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बांका में नल जल योजना की सबसे पहले यहीं से शुरूआत की थी. वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को डीएम सुहर्ष भगत अधिकारियों के दल के साथ बुधवार की देर शाम तक सिंघेश्वरी गांव पहुंचे, जहां सर्वप्रथम उन्होंने जाकर हेलीपैड एवं सीएम के आगमन स्थल का जायजा लिया.

जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने हेलीपैड स्थल के पास ही अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक विचार-विमर्श के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.सभी अधिकारियों को उनके तरफ स्थल पर मुस्तैद रहना होगा. सीएम के आगमन को लेकर गांव में तैयारियां को अधिकारी अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं पूर्व दिवंगत विधायक जनार्दन मांझी के पुत्र बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने भी बुधवार की देर रात अपने गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी की व्यवस्था का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में बोले CM नीतीश- जिले में जाएं मंत्री, नुकसान का करें आंकलन

Last Updated :Sep 9, 2021, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.