PMCH में अरवल की पीड़िता से मुलाकात कर बोले पशुपति पारस- 'बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म'

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:21 PM IST

अरवल की घटना को लेकर पीड़ता से मिलने पहुंचे पशुपति पारस व अन्य

बिहार के अरवल में मां बेटी को जिंदा जलाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. शनिवार को पशुपति पारस पीड़िता से मिलने PMCH पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार के अरवल में मां बेटी को जिंदा जलाने (Mother and daughter burnt alive in Arwal) के मामले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस PMCH पहुंचे. उन्होंने पीड़िता से मिलकर हाल चाल जाना. इस दौरान पत्रकारों से कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने बताया कि पीड़िता की हालत ठीक नहीं है. पीड़िता से मिलने के बाद अरवल जा रहे हैं इसके बाद ही कुछ बता सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः हाजीपुर में दिनदहाड़े व्यवसायी के घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर लूट, ग्राहक बनकर पहुंचे थे अपराधी

अरवल की घटना को लेकर पीड़ता से मिलने पहुंचे पशुपति पारस व अन्य

पेट्रोल छिड़ककर जलायाः मामला परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव का है. जहां सोमवार की देर रात एक युवक गंदी नीयत से घर में घुस गया था. जब वह मंसूबे में सफल नहीं हो पाया तो पेट्रोल छिड़ककर घर को आग के हवाले कर दिया. जिसमें मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई थी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मां की मौत हो गई थी. वहीं बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है.

मृतका का पति जेल में बंद : मृतका की पहचान माया देवी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुी है. वहीं बेटी रीना कुमारी (बदला हुआ नाम) की हालत गंभीर बनी हुई है. माया देवी के पति प्रदीप पासवान (बदला नाम) एक मामले में जेल में बंद हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार, माया देवी का पति प्रदीप पासवान पांच दिन पहले ही जेल गया. उसे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

गुस्से में घर में लगा दिया आगः बताया जा रहा है कि गांव का ही एक लड़का महिला पर गंदी नजर रखता था. अकेला पाकर छेड़खानी भी करता था. यही नहीं विरोध करने पर धमकाया भी करता था. बीती रात आरोपी फिर से घर में आ धमका. महिला ने उसे धक्का देकर बाहर कर दिया. इससे गुस्साए आरोपी अपने घर गया और बाइक से पेट्रोल निकालकर माया देवी के घर पहुंचा. घर की छप्पर पर पेट्रोल छिड़का और घर को बाहर से बंद किया. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया.

"चिकित्सकों से पीड़िता का हाल चाल जाना है. पीड़िता की हालत ठीक नही है. अभी अरवल के लिए रवाना हो रहे हैं जहां परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. बिहार सरकार में दलितों पर अत्याचार काफी बढ़ गया है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है" - पशिपति पारस, केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.