अरवल: 99वीं जयंती पर याद किए गए अमर शहीद जगदेव प्रसाद

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:52 PM IST

birth anniversary of Amar Shaheed Jagdev Prasad

भोजपुर के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 99वीं जयंती मनाई गई.

भोजपुर: जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 99वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा प्रकट की.जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी की अध्यक्षता में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई.

इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष और काराकाट संसदीय क्षेत्र प्रभारी जितेंद्र पटेल ने भी भाग लिया. अपने संबोधन में जितेंद्र पटेल ने कहा कि जगदेव बाबू के पद चिन्हों पर चलकर ही सामाजिक न्याय और पिछड़ों का उत्थान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद के पद चिन्हों पर चलना वर्तमान समय की पुकार है.

ये भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम से मिले RJD के 3 विधायक, बोले तार किशोर- 'खिचड़ी पकने दीजिए'

'बिहार में समाजवादी आंदोलन के जनक'
जितेंद्र पटेल ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद के आदर्शों पर चलने के लिए आह्वान करते हुए संकल्प भी लिया. उन्होंने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद के पद चिन्हों पर चलकर ही सामाजिक विकास किया जा सकता है. जितेंद्र पटेल ने कहा कि बिहार में समाजवादी आंदोलन के जनक के रूप में भी उन्हें जाना जाता है. इस अवसर पर युवा राष्ट्रीय महासचिव सोनू कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष तौफीक खान, युवा प्रदेश के नेता धर्मेंद्र यादव, प्रदेश सचिव जयनाथ यादव, के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.