अररिया में क्रिकेट प्रेमियों ने बड़े पर्दे पर देखा वर्ल्ड कप का फाइनल, भारत के प्रदर्शन से निराशा

अररिया में क्रिकेट प्रेमियों ने बड़े पर्दे पर देखा वर्ल्ड कप का फाइनल, भारत के प्रदर्शन से निराशा
एक तरफ लोक आस्था का महापर्व छठ है तो दूसरी तरफ विश्व कप का महामुकाबला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल महामुकाबला खेला जा रहा है. कई छठ घाटों पर प्रोजेक्टर और एलईडी टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण चल रहा है. अररिया में बड़े पर्दे पर मैच देखने की व्यवस्था की गयी है. पढ़ें, विस्तार से.
अररिया: बिहार के अररिया में रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन रहा. जहां एक तरफ लोग लोक आस्था का महापर्व छठ मना रहे थे, वहीं दूसरी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच बड़े पर्दे पर लाइव देखने की व्यवस्था की गयी है.
क्रिकेट प्रेमियों में मायूसीः अररिया जैसे छोटे शहर में भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद हैं. क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. खेल की शुरुआत में लोग इतने उत्साहित थे कि एक-एक रन पर जोर-जोर से तालियां बजाकर खिलाड़ियों के प्रति उत्साह प्रकट कर रहे थे. शुरुआती समय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर काफी दबाव बना रखा था. जब तक विराट कोहली मैदान में रहे लोग काफी उत्साहित थे. लेकिन जैसे-जैसे विकेट गिरते चले गए लोगों का उत्साह कम होता गया. क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छाने लगी.
गेंदबाजों से उम्मीदः क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि जिस तरह से भारत का विकेट गिरा है और कम रन बने हैं, इससे लगता है कि मैच एकतरफा हो जाएगा. वहीं कुछ क्रिकेट प्रेमियों को गेंदबाजों से उम्मीद है. उन्हें उम्मीद है कि मो शमी, बुमराह और मो सिराज कुछ चमत्कार करेंगे. उनका मानना है कि भारतीय गेदबाजों का अबतक का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है जो आज भी मिलेगा.
अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्यः बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ का आज पहला अर्घ्य भगवान भास्कर को दिया जा चुका है. डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. कल सोमवार 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो जाएगा. शाम का अर्घ्य देने के लिए लोग समय से पहले छठ घाट पर पहुंचने लगे थे.
इसे भी पढ़ेंः 'वर्ल्ड कप जीतकर क्रिकेट का बादशाह बनेगा भारत', टीम इंडिया के लिए रोहतास में हवन पूजन और कीर्तन
