अररिया: बारात जा रहे 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौत

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 2:01 PM IST

अररिया में हादसा

अररिया के एनएच 57 (Accident On Fourlane In Araria) फोरलेन पर बारात में शामिल होने जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे के बाद तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया: बिहार के अररिया में सड़क हादसा (Road Accident in Araria) हुआ है. जिले के फारबिसगंज फोर लाइन पर बाइक से बारात जा रहे तीन युवकों को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया. जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:जानलेवा ओवर स्पीडिंग: लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में सड़क हादसों में गई 11,000 से ज्यादा लोगों की जान

तीन युवकों को कुचला: बता दें कि अररिया-फारबिसगंज के एनएच 57 (Road Accident On Nh 57 In Araria) फोरलेन पर देर रात एक बाइक पर सवार तीन लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उसी समय बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक समेत तीनों लोग वाहन के अंदर चले गये, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. एनएच 57 पर ये घटना ढोलबज्जा नामक एक ढाबा के पास घटी है. तीनों लोग एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं. मृतकों की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के खजूरबाडी के रहने वाले के रुप में हुई है. तीनों लोग जोगबनी से बाइक पर सवार होकर सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरूवा गांव बारात जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों को कुचला, 3 की मौत

सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि उस अज्ञात वाहन के खिलाफ कोई सुराग मिल सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.