अररिया: चुनाव के बाद आमने-सामने दो भाई, सरफराज आलम ने छोटे भाई को दी जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:21 PM IST

bbb

चुनावी रंजिश में स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के बड़े पुत्र सरफराज आलम ने अपने छोटे भाई विधायक शाहनवाज आलम के परिवार वालों के साथ बदसलुकी की है. इसे लेकर विधायक ने कहा कि इस तरह से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना कहीं से भी उचित नहीं है. प्रशासन मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैय्या कराए.

अररियाः जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम के सिसौना स्थित आवास पर उनके बड़े भाई और पूर्व सांसद सरफराज आलम ने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज की. साथ ही जान से मार देने की धमकी दी. इस मामले में विधायक की पत्नी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जोकीहाट के वर्तमान एआईएमआईएम की टिकिट से विजयी हुए विधायक शाहनवाज आलम के भाई सरफराज आलम ने उनके परिवार वालों को जान से मार देने की धमकी दी है. पीड़ित विधायक की पत्नी ने जोकीहाट थाने में आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

सरफराज आलम की चुनाव में हुई थी हार
दरअसल स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के दोनों पुत्र सरफराज आलम और शाहनवाज आलम ने इस बार जोकीहाट के विधानसभा सभा टिकट से चुनाव लड़ा थे. जिसमें शाहनवाज आलम भारी मतों से विजयी हुए हैं. इससे आहात होकर उनके बड़े भाई जो जोकीहाट से आरजेडी की टिकट से चुनाव लड़े थे, उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शाहनवाज आलम ने बताया कि उन्होंने अपनी ही मां और भाई की पत्नी और बच्चों के साथ बदसलूकी की और जान से मार देने की धमकी दी है. इस घटना में विधायक की पत्नी बेहोश हो गई थीं. घटना के समय विधायक शाहनवाज आलम घर पर मौजूद नहीं थे.

पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग
इस बात को लेकर विधायक शहनवाज आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संवाददाताओं को बताया कि मेरे बड़े भाई और उनके साथ कई समर्थकों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है, जो काफी शर्मनाक है. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मुझसे कोई तकलीफ थी तो घर में बिठा कर मुझसे बात कर सकते थे. लेकिन इस तरह से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना कहीं से भी उचित नहीं लगता है. विधायक ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस मामले में अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो पूरी जोकीहाट की जनता आक्रोशित होकर कुछ गलत कदम उठा सकती है.

चुनावी रंजिश का परिणाम
बाहरहाल यह घटना चुनावी रंजिश का परिणाम है. जोकीहाट में हार के बाद सरफराज आलम ने इस तरह का गलत कदम उठाकर अपने ही परिवार का सिर झुकाने का काम किया है. इस मामले को गंभीरता पूर्वक पुलिस विभाग ने लिया और विधायक के घर पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही विधायक की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.

Last Updated :Dec 15, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.