मंत्री बनते ही विधायक शाहनवाज आलम के गांव में उत्सव का माहौल

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:25 PM IST

Etv Bharat

जोकीहाट विधायक और पूर्व मंंत्री तस्लीमुद्दीन के पुत्र शाहनवाज आलम के मंत्री बनते ही जोकीहाट में उत्सव का माहौल बन गया है. समर्थक परिवार के सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.

अररिया: जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम (Jokihat MLA Shahnawaz Alam ) के मंत्री बनने के साथ ही उनके पैतृक आवास जोकीहाट के सिसाना गांव में उत्सव का माहौल( Festive atmosphere in Sisana village of Jokihat) है. उनके समर्थक आवास पर पहुंचकर एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

मां ने पिता के सपनों को पूरा करने की उम्मीद जताई: मौके पर विधायक शाहनवाज आलम की मां, पूर्व सांसद स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन की पत्नी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरा छोटा लड़का आज मंत्री बन गया. वह अब बचे हुए काम को पूरा करेगा. साथ ही पिता के सपनों को भी पूरा करने की कोशिश करेगा. स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन की बहन ने कहा कि अब इस इलाके में विकास होगा. क्योंकि मेरे भाई का छोटा लड़का मंत्री बन गया है.

ये भी पढ़ें- अररिया: चुनाव के बाद आमने-सामने दो भाई, सरफराज आलम ने छोटे भाई को दी जान से मारने की धमकी

आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बने हैं शाहनवाज आलम : बता दें कि महागठबंधन की सरकार में विधायक शाहनवाज आलम को आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री (Minister of Disaster Management Department) बनाया गया है. समर्थकों ने बताया कि इस इलाके को बाढ़ जैसी आपदा से निजात मिलेगा. क्योंकि उन्हें आपदा विभाग का मंत्री बनाया गया है. निश्चित रूप से जिले के साथ जोकीहाट को भी आपदा से बचाव का रास्ता निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्वारेंटाइन सेंटर में खराब खाना मिलने से नाराज मजदूरों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने की जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.