अररियाः एनएच 57 पर जहांगीर टोला पुल दो जगहों पर धंसा, आवागमन हुआ बाधित

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:44 PM IST

अररिया में पुल धंस जाने से आवागमन बाधित

बिहार को आसाम और बंगाल से जोड़नेवाली फोरलेन एनएच 57 पर अररिया के समीप पुल धंस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच पर आवागमन बाधित कर दिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

अररियाः बिहार से आसाम को जोड़ने वाली एनएच 57 पर अररिया में पुल धंस जाने के कारण आवागमन बाधित (Bridge Cracked in Araria) कर दिया गया है. एनएच 57 फोरलेन पर पुल (Jahangir Tola Bridge In Araria) बंद हो जाने से बड़े मालवाहक वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वैसे मालवाहक जो काफी लंबे हैं, उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश में चांदन प्रखंड का जमुनी पुल ध्वस्त, 5 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित

बता दें कि एनएच 57 फोरलेन के जहांगीर टोला के पास यह पुल दो जगहों से धंस गया है. इस मामले को लेकर अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने काफी रोष प्रकट की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या को लेकर मैंने पहले भी एनएच के अधिकारियों को सूचित किया था. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं की गई. उन्होंने बताया कि एनएच पर ही जीरो माइल के पास सड़क कई वर्षों से टूटा पड़ा है. साथ ही नहर के पुल का रेलिंग भी क्षतिग्रस्त है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

अररिया में पुल धंस जाने से आवागमन बाधित

इस मामले पर जिला प्रशासन और ना ही विभागीय लोग इस दिशा में मरम्मत कराने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह काफी दुखद घटना है. केएनएच जैसे महत्वपूर्ण सड़क पर पुल का धंस जाना दुखद है. क्योंकि यह सड़क बिहार को बंगाल और आसाम से जोड़ती है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत में मुख्यमंत्री से भी करूंगा. बता दें कि लगभग 14 वर्ष पूर्व में एनएच फोरलेन का निर्माण किया गया था. लेकिन कोसी धार पर बने पुराने पुल पर ही सड़क का निर्माण करा दिया गया. जिसका खामियाजा आज आम लोग भुगत रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Gaya: पुल बहने से टूटा 25 गांवों का संपर्क, नदी पार करने के लिए जोखिम में डालनी होगी जान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.