अररिया में नाव हादसा, लापता एक बच्चे की तलाश जारी

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:39 PM IST

अररिया में नाव हादसा

अररिया में नाव पर सवार होकर करीब एक दर्जन बच्चे कोचिंग पढ़ने के लिए नदी पार कर रहे थे. नदी के बीच पहुंचते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट (Boat Accident In Araria) गयी. हादसे में एक बच्चा लापता है, जिसकी तलाश SDRF की टीम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया: बिहार के अररिया में बीच नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी. नाव पर करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे सवार थे. मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के रमरै मझुआ गांव का है. हादसे में पहले चार बच्चों की डूबने की सूचना थी लेकिन अब एक ही बच्चा लापता बताया जा (One Child Missing In Boat Accident) रहा है. जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम जुटी है. दरअसल, इस गांव के बच्चों को कोचिंग जाने के लिए बैरगाछी ओपी क्षेत्र जाना पड़ता है. रास्ते के बीच में बकरा नदी पड़ता है. आवागमन करने का एकमात्र सहारा नाव है.

यह भी पढ़ें: पटना के गंगा नदी में नाव पलटी, गेंहू की फसल काटने जा रहे 3 मजदूर लापता

SDRF टीम का तलाशी जारी: घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी थी. इसके बाद लापता बच्चे की तालाशी अभियान बकरा नदी में जारी है. लापता बच्चे की पहचान गुलाब (14) पिता तनवीर के रूप में हुई है, जो ग्राम तारण वार्ड नंबर सात का रहनेवाला है. एसडीआरएफ के अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश जारी है. अभी सिर्फ एक बच्चे के डूबे होने की खबर है. यह हादसा तब घटा जब कोचिंग पढ़ने जोकीहाट के रमरै गांव से नाव से बच्चे बैरगाछी जा रहे थे.

ऐसे हुआ था नाव हादसा: जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र के रमरै मझुआ गांव के दर्जनों बच्चे कोचिंग पढ़ने अररिया के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में आते हैं. इनके आवागमन का एकमात्र सहारा नाव है. वापस लौटने के क्रम में तकरीबन एक दर्जन से अधिक बच्चे नाव पर सवार थे. जानकारी के अनुसार नाव चलाने वाला भी छात्र ही था. इस बीच धार में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से बच्चों को नदी से बाहर निकाला. अभी भी एक बच्चा लापता बताया जा रहा है.

लापता बच्चे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे को लेकर नाराजगी जतायी है. उनका कहना है किरमरै गांव से मुख्य सड़क पर आने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है. सिर्फ बकरा नदी से नाव के सहारे ही आ-जा सकते हैं. इसी कारण कोचिंग पढ़ने गए बच्चों की नाव पलट गयी. इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था. प्रशासन को इस पर कुछ करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.