'मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर देश नहीं', अल्पसंख्यक को मनाने के लिए अररिया पहुंचे शहनवाज हुसैन

'मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर देश नहीं', अल्पसंख्यक को मनाने के लिए अररिया पहुंचे शहनवाज हुसैन
BJP Leader Shahnawaz Hussain: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने का काम शुरू कर दी है. अररिया पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मुसलमानों के लिए भारत को दुनिया का सबसे अच्छा देश बताया है. पढ़ें पूरी खबर.
अररियाः लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही वोटरों को एक करने का काम शुरू हो गया है. इसी कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन अररिया दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बताया कि मुसलमानों के लिए भारत से सुरक्षित कोई देश नहीं और हिंदुओं से अच्छा दोस्त नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.
"इस बार अल्पसंख्य समाज भी भाजपा के साथ आने का मन बना लिया है. 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अनाज, आवास, एकाउंट में रुपए और कोरोना में टीका देने का काम किया. आज भारत मुसलमानों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है. मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश, हिन्दू से अच्छा दोस्त और मोदी से अच्छा नेता नहीं मिल सकता है." -सैय्यद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
40 सीटों भाजपा लड़ेगी चुनावः इस दौरान उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि वे लोगों को गुप्त ज्ञान बांट रहे हैं. विकास पर उनका कोई ध्यान नहीं है. शहनबाज ने दावा किया है कि बीजेपी बिहार के 40 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और विजयी प्राप्त करेगी. यादवों के सम्मेलन की सफलता पर कहा कि इस बार यदुवंशी समाज के लोग बड़े पैमाने पर भाजपा से जुड़े हैं. बिहार से हजारों की संख्या में यदुवंशी समाज के लोग पहुंचे थे.
"अभी हमने यदुवंशियों को जोड़ने का काम किया है, उसमें सबसे ज्यादा अररिया के लोग शामिल थे. कोसी सिमांचल के यदुवंशी आर अगर हमारे साथ नहीं होते तो हमारी इतनी सीटें नहीं होती. क्योंकि इनके बिना सीमांचल में सीटें नहीं जीती जा सकती है." -सैय्यद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नेता नहींः शहनबाज हुसैन ने कहा कि हमलोग अत्यंत पिछड़े समाज से आने वाले लोगों का भी बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि सबसे ज्यादा भाजपा के नेता व्यवहार कुशल हैं. विपक्षी पार्टियों की बोली अलग रहती है. भारत में मुसलमानों के लिए कोई भेदभाव नहीं है.
यह भी पढ़ेंः
