2 महीने बाद ट्रेनिंग पर लौटे नीरज चोपड़ा, कहा- पहले जैसी भूख...

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:29 AM IST

Tokyo Olympics 2020  टोक्यो ओलंपिक 2020  Neeraj Chopra  नीरज चोपड़ा  Olympic Games  ओलंपिक गेम्स  Neeraj Chopra started training  नीरज चोपड़ा ने शुरू की ट्रेनिंग  खेल समाचार  Sports News  Golden Boy  गोल्डन ब्वॉय

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है. टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज एनआईएस-पटियाला में ट्रेनिंग पर लौट गए हैं.

हैदराबाद: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा विदेशी सरजमीं पर भारत का नाम रोशन करने के बाद ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. उन्होंने कई साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए Tokyo Olympics 2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीते थे, जिससे वह देश में Golden Boy के नाम से पहचाने जाने लगे हैं.

भारत वापस आने पर उन्हें बाकी मेडलिस्ट के साथ सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था. वह कई ब्रांड्स का हिस्सा भी बने. हालांकि, अब नीरज वापस मैदान पर लौट आए हैं, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को दी है.

यह भी पढ़ें: 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की आज से शुरुआत

नीरज ने अपनी ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, इस हफ्ते उसी भूख के साथ ट्रेनिंग पर लौट आया हूं. पिछले ओलंपिक चक्र की तरह ही शुरुआत करना अच्छा है. आप सभी का आपके संदेशों के लिए शुक्रिया.

  • Returned to training this week with the same hunger and desire as before. A #throwback to the beginning of the last Olympic cycle is a good place to start! Thank you to everyone for your messages of support. 🙏🏻 pic.twitter.com/gia4fP4SQD

    — Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वह एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. नीरज भारत के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.