IPL 2022: रोहित से रहाणे तक, इन खिलाड़ियों का आईपीएल में बेड़ा गर्क

author img

By

Published : May 17, 2022, 8:59 PM IST

Updated : May 17, 2022, 11:42 PM IST

Top players of India flop in IPL season 15  IPL season 15  sports news  cricket news  sports news in hindi  rohit sharma  virat kohli  MI  RCB  आईपीएल सीजन 15  रोहित शर्मा  अजिंक्य रहाणे  मुंबई इंडियंस  ऋषभ पंत  दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कई खिलाड़ी कुछ अच्छा नहीं कर पाए. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सहित रोहित शर्मा का प्रदर्शन नाकाबिले तारीफ रहा. रोहित अब तक खेले गए सभी मैच में संघर्ष करते दिख रहे हैं. रोहित को अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन वह उसे 50 या 70 के बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं.

मुंबई: भारत के शीर्ष खिलाड़ियों का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है. कुछ शीर्ष खिलाड़ियों से लोग सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को निराश किए हैं. यहां कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के नाम हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को निराश किया है. आइए जानते हैं...

रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के कप्तान और पांच बार के आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा अब तक आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोहित अब तक खेले गए सभी मैच में संघर्ष करते दिख रहे हैं. रोहित को अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन वह उसे 50 या 70 के बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं. मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है और इसका एक प्रमुख कारण उनके कप्तान का खराब प्रदर्शन भी है. आईपीएल में रोहित अब तक 13 मैच खेलकर 236 रन बनाए हैं. वहीं, उनका औसत 19.67 और स्ट्राइक रेट 125.29 तथा रोहित का अधिकतम स्कोर 43 रन रहा है.

अजिंक्य रहाणे
भारत के पूर्व टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, जो पिछले दो साल से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पारी की शुरुआत का शानदार मौका दिया. रहाणे के पास यह साबित करने का अच्छा मौका था कि वह इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. रहाणे ने अब तक सात मैच खेले और 133 रन बनाए. उनका औसत 19.00 और स्ट्राइक रेट 103.91 रहा. साथ ही रहाणे का अधिकतम स्कोर 44 रन है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoff: रोमांचक हुई जंग, जानें अब किसके पास कितने चांस

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान का आईपीएल 2022 के पहले तीन हफ्तों में निराशाजनक सीजन रहा. कप्तानी का उन पर प्रभाव दिखा और वह बल्लेबाजी क्रम में संघर्ष करते दिखे. पंत ने अब तक 12 मैच खेलकर 294 रन बनाए हैं. वहीं, उनका औसत 32.37 और स्ट्राइक रेट 156.38 के साथ उनका अधिकतम स्कोर 44 रन रहा है.

रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नए कप्तान, जो अपने डेथ ओवरों में बड़ी हिट के लिए जाने जाते हैं. इस साल अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और अभी इस सीजन से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जडेजा 10 मैच खेलकर 116 रन बनाए. 19.33 का औसत और 118.37 के स्ट्राइक रेट से जडेजा ने अधिकतम 26 रनों की पारी खेली है. वहीं, उन्होंने गेंदबाजी में पांच विकेट लिए हैं.

Top players of India flop in IPL season 15  IPL season 15  sports news  cricket news  sports news in hindi  rohit sharma  virat kohli  MI  RCB  आईपीएल सीजन 15  रोहित शर्मा  अजिंक्य रहाणे  मुंबई इंडियंस  ऋषभ पंत  दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2022 में फ्लॉप प्लेयर

शार्दुल ठाकुर
पालघर एक्सप्रेस, शार्दुल ठाकुर को उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) द्वारा एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जाता था. शार्दुल ने सीएसके में रहते हुए कई बड़ी साझेदारियों को तोड़ा. हालांकि, शार्दुल अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए कोई खास गेंद नहीं कर पाए हैं और न ही वह डेथ ओवरों में रन बना पाए हैं. ठाकुर ने 12 पारियों में 113 रन बनाकर नौ विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: IPL Point Table: दिल्ली की दमदार जीत से प्रीति जिंटा की टीम प्लेऑफ से बाहर

जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस (एमआई) के यॉर्कर-किंग के साथ इस साल आईपीएल में कुछ खास नहीं हुआ और विपक्षी बल्लेबाजों ने उनकी गेंद को सामान्य गेंदबाजों की तरह ही खेला. बुमराह जो सालों से एमआई की सफलता में महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा के बाद टीम की दूसरी पसंद थे. वहीं, इस साल उनका प्रदर्शन बिल्कुल उलट रहा है. बुमराह 12 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.

विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2022 में 13 मैचों में उनके नाम 113.46 के स्ट्राइक रेट से कुल 236 रन है. 33 साल के कोहली ने इस सीजन में आठ मैचों में केवल दो 40+ स्कोर बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ 48 रन है, जो मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ बनाए थे. उनके अन्य स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ 41 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 12 रन शामिल है.

Last Updated :May 17, 2022, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.