उदयपुर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर का आगाज, सोनिया गांधी का संबोधन LIVE
Published on: May 13, 2022, 2:31 PM IST |
Updated on: May 13, 2022, 2:40 PM IST
Updated on: May 13, 2022, 2:40 PM IST

कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर आज यानि शुक्रवार से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो गया है. कांग्रेस का चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक चलेगा. चुनाव में लगातार हार का सामना कर रही पार्टी अपनी पुनर्संरचना और ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाएगी. शिविर में कांग्रेस के 400 से अधिक दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.
Loading...