पाक की नसीहत- बातचीत का नया तरीका अपनाए तालिबान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी स्वीकार करे सच

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:03 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान को राजनयिक मान्यता देने को लेकर एक खाका तैयार करे और अगर वे तालिबान आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो प्रोत्साहनों की घोषणा करे.

न्यूयॉर्क : अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुआ तालिबान कई मायनों में चिंता का कारण बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान में फिर से सत्ता में आई तालिबान की अनुभवहीन सरकार को नसीहतें दी हैं. कुरैशी ने हालात का सामना करने के लिए पाक की योजना का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि पाक ने अपनी योजना में यथार्थवादी बनने, धैर्य दिखाने, बातचीत करने और सबसे जरूरी खुद को अलग-थलग न होने देने जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं को शुमार किया है.

पाकिस्तान की सरकार का प्रस्ताव है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान को राजनयिक मान्यता देने को लेकर एक खाका तैयार करे और अगर वे तालिबान आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो प्रोत्साहनों की घोषणा करे. इसके बाद आमने-सामने बैठकर मिलिशिया के नेताओं के साथ बात करें.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने वैश्विक नेताओं के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक साक्षात्कार में कहा इस विचार को रेखांकित किया. कुरैशी ने कहा अगर वे उन उम्मीदों पर खरे उतरते हैं, तो वे अपने लिए आसानी पैदा करेंगे, उन्हें स्वीकार्यता मिलेगी जो मान्यता के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा ठीक उसी वक्त अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी यह समझना होगा कि विकल्प क्या है? क्या और कोई विकल्प हैं? यह सच्चाई है और क्या वे सच्चाई से मुंह मोड़ सकते हैं?'

इसे भी पढे़ं-मोदी की कमला हैरिस से मुलाकात भारतीय अमेरिकियों के लिए यादगार क्षण

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण, स्थिर अफगानिस्तान को लेकर और आतंकवादियों को उनके पैर जमाने देने के लिए कोई मौका नहीं देने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विचार के अनुरूप ही विचार रखता है और यह कि तालिबान सुनिश्चित करे, कि अफगान धरती का किसी अन्य देश के खिलाफ कभी इस्तेमाल नहीं किया जाए.

कुरैशी ने कहा लेकिन हम कह रहे हैं, कि अपने रुख में ज्यादा वास्तविक बनें और उनके साथ बातचीत का नया तरीका अपनाएं. उनके साथ जो तरीका अपनाया गया वह काम नहीं कर रहा है. कुरैशी ने कहा कि तालिबान नेतृत्व से की जाने वाली उम्मीदों में एक समावेशी सरकार और मानवाधिकारों के लिए आश्वासन शामिल होना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.