23 हजार साल पहले अमेरिका में घूमे थे आरंभिक मनुष्य, मिले पैरों के निशान

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 4:56 PM IST

न्यू मैक्सिको में आरंभिक मनुष्य के मिले पैरों के निशान

उत्तरी अमेरिका के न्यू मैक्सिको में जीवाश्म के पैरों के निशान खोजे गए है, जिससे संकेत मिलता है कि आरंभिक मनुष्य लगभग 23,000 साल पहले उत्तरी अमेरिका में घूम रहे थे. अनुसंधानकर्ताओं ने यह जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

वॉशिंगटन : उत्तरी अमेरिका के न्यू मैक्सिको में जीवाश्म के पैरों के निशान खोजे गए है, जिससे संकेत मिलता है कि आरंभिक मनुष्य लगभग 23,000 साल पहले उत्तरी अमेरिका में घूम रहे थे. रिसर्चर्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

बता दें, पैरों के निशान व्हाइट सैंड्स नेशनल पार्क (White Sands National Park) में एक सूखी झील के तल में पाए गए, जिसे पहली बार 2009 में एक पार्क प्रबंधक ने देखा था.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (U.S. Geological Survey) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में इसके अनुमानित काल निर्धारित करने के लिए पैरों के निशान में फंसे बीजों का विश्लेषण किया, जो लगभग 22,800 से लेकर 21,130 साल पहले के हैं.

अधिकतर वैज्ञानिकों का मानना ​​​​है कि प्राचीन मनुष्य भूमि पुल के माध्यम से आया था जो एशिया को अलास्का से जोड़ता था. लेकिन अब यह पुल जलमग्न हो चुका है.

पत्थर के औजारों, हड्डियों के जीवाश्म और आनुवंशिक विश्लेषण सहित विभिन्न सबूतों के आधार पर अन्य रिसर्चर्स ने अमेरिका में मानव आगमन के लिए संभावित कालखंड का अनुमान लगाया है, जो 13,000 से 26,000 साल पहले या उससे अधिक का है.

पढ़ें : मेक्सिको की प्राचीन गुफा में मानव की मौजदूगी के साक्ष्य, आवाजाही पर रोक

यह अनुसंधान गुरुवार को साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ. इससे पहले व्हाइट सैंड्स नेशनल पार्क में हुई खुदाई में एक कृपाण-दांतेदार बिल्ली, भयानक भेड़िया और हिमयुग के अन्य जानवरों के जीवाश्म ट्रैक (fossilized tracks) का भी खुलासा हो चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.