बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी राजनयिक पुनीत तलवार को मोरक्को में अपना राजदूत नामित किया

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 2:36 PM IST

Biden Puneet Talwar

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक पुनीत तलवार को मोरक्को में देश का राजदूत नामित किया है. उनके साथ ही व्हाइट हाउस ने कई अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक पदों के नामों की भी घोषणा की.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक पुनीत तलवार को मोरक्को में देश का राजदूत नामित किया है. वर्तमान में तलवार, विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार हैं. तलवार ने विदेश मंत्रालय, व्हाइट हाउस सहित संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा तथा विदेश नीति से जुड़े पदों पर भी काम किया है.

व्हाइट हाउस ने कई अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक पदों के लिए भी नामों की घोषणा की. तलवार ने राजनीतिक-सैन्य मामलों के लिए सहायक राज्य मंत्री, राष्ट्रपति के विशेष सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक तथा अमेरिकी सीनेट में विदेश संबंधों की समिति में एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में कार्य किया है.

यह भी पढ़ें-बाइडेन ने भारतीय मूल की शेफाली राजदान को नीदरलैंड में अपना राजदूत नामित किया

तलवार की सेवाओं में प्रतिनिधि सभा और विदेश मंत्रालय के 'पॉलिसी प्लानिंग स्टाफ' में महत्वपूर्ण भूमिकाएं भी शामिल हैं. सरकार से इतर, वह 'एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट' में वरिष्ठ शोधार्थी एवं 'पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी पेन बाइडेनसेंटर' में विजिटिंग स्कॉलर आदि रह चुके है. तलवार ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री हासिल की और कोलंबिया विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय मामलों में एमए किया. वह विदेश संबंध परिषद के सदस्य हैं और वाशिंगटन के निवासी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.