Bahubali Ritlal Yadav : रीत लाल यादव.. तस्वीरों में देखें डॉन से बाहुबली तक का सफर
Published on: Jan 23, 2023, 7:48 PM IST |
Updated on: Jan 23, 2023, 7:48 PM IST
Updated on: Jan 23, 2023, 7:48 PM IST

दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव, बिहार के इस बाहुबली (Danapur Bahubali Ritlal Yadav) का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. बिहार की राजधानी पटना और दानापुर के लोग तो इस नाम परिचित होंगे. लोग बताते है कि सालों जेल में बंद रहने के बाद भी इलाके में इस बाहुबली का वर्चस्व कायम है. लेकिन इस बाहुबली ने बड़ा बयान देकर बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है. रीतलाल यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन हमें पाटलीपुत्र सीट से टिकट देती है तो हम चुनाव लड़ेंगे.
1/ 13
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव लालू यादव के करीबी हैं. उन्होंने कहा कि वह कल भी बाहुबली थे, आज भी हैं और उम्मीद है कि आगे भी रहेंगे. वो हर तबके के लोगों के लिए काम करते हैं.

Loading...