रोहतास में तगादा करने गए गल्ला कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 4:37 PM IST

रोहतास में व्यवसायी की संदिग्ध मौत के बाद परिवार में कोहराम

रोहतास में एक गल्ला कारोबारी तगाद के लिए मिल मालिक के घर गया था. वहीं पर गल्ला कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspected Death in Rohtas) हो गई. परिजन ने मिल मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास: बिहार के रोहतास में मिल मालिक के यहां तगादा करने पहुंचे एक गल्ला कारोबारी की संदिग्ध स्थिति में मौत (Suspicious Death of Businessman in Rohtas ) हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतक की बेटियों ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 6 घंटे तक परिजनों को मनाने में पुलिस लगी रही. तब जाकर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. घटना डेहरी इलाके के स्टेशन रोड की है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास: संदिग्ध परिस्थिति में शिक्षिका की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

बकाया वसूली के लिए गए था मृतकः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि डेहरी के स्टेशन रोड में स्थित एक राइस मिल के संचालक के घर पर त्रिवेणी साह बकाया वसूली के लिए गए थे. अचानक वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. मृतक मूल रूप से काराकाट थाना क्षेत्र के चांदी के निवासी थे. मृतक की की तीन बेटियां हैं. इधर परिजनों का आरोप है कि गल्ला कारोबारी त्रिवेणी साह एक राइस मिल के मालिक के यहां बकाया वसूली के लिए गए हुए थे. बाद में जानकारी मिली थी त्रिवेणी साह की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।

अचानक तबीयत बिगड़ने पर हुई मौतः राइस मिल संचालक अजय यादव का कहना है कि त्रिवेणी साह उनके घर पर आए और नीचे वाले खुले हॉल में बैठ गए. इसके बाद अचानक उल्टी करने लगे. इस कारण तबीयत बिगड़ गई और सोफे पर ही लुढक गए. मामले की नजाकत को देखकर पुलिस को फोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. वहीं डेहरी थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि डेहरी के स्टेशन रोड में एक शख्स की संदिग्ध मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

मृतक के परिजन ने लगाया हत्या का आरोपः मृतक की पुत्री ने बताया कि 10 लाख से अधिक के राशि बकाया वसूली को लेकर उसके पिता काफी तनाव में रहते थे. मिल मालिक अजय यादव के यहां मेरे पिता का लाखों का बकाया है वह उनके घर पर पैसे के तगादे के लिए गए थे, लेकिन मालूम चला कि उनकी मौत हो चुकी है. यह मौत नहीं हत्या है. मेरी मांग है कि पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है. 50 वर्षीय त्रिवेणी साह के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


"डेहरी के स्टेशन रोड में एक शख्स की संदिग्ध मौत हो गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा" -राजीव रंजन थानाध्यक्ष डेंहरी नगर थाना

ये भी पढ़ेंः रोहतास: 2 दिन पूर्व अपहृत होटल व्यवसायी रिहा, 7 किडनैपर अरेस्ट, वैशाली से लेकर UP तक में की गई थी प्लानिंग


Last Updated :Sep 25, 2022, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.