UGC NET परीक्षा की तिथि जारी, यहां जानें पूरा शेड्यूल

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:25 AM IST

UGC NET Exam

अगर किसी उम्मीदवार को कोई पूछताछ करने या इस संबंध में कोई जानकरी चाहिए तो वे हेल्प डेस्क नबर 011-40759000 पर कॉल कर सकता है या ugcnet@nta.ac.in पर मेल कर सकता है.

पटनाः यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र (Cycles) के लिए अपडेट शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकरी जारी कर दी गई है. ये परीक्षा 20 नवंबर से 05 दिसंबर के बीच देश भर में आयोजित की जायेगी. कोरोना व कई अन्य कारणों से यूजीसी नेट की परीक्षा पूर्व में कई बार स्थागित की जा चुकी है. इस बार एक साथ दो चक्र की परीक्षा आयोजित की जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- 1 शिक्षक.. 230 छात्र.. बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल देखिए

परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तिथि, पाली और सेंटर के बारे में जानकरी दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की बेवसाइट पर सूचना के अनुसार यूजीसी नेट की परीक्षा कुल 12 दिनों तक दो पालियों में होगी. यह परीक्षा 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर के अलावा 01, 03, 04 और 05 दिसंबर को होगी.

UGC NET Exam
UGC NET Exam

एनटीए ने यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया है. अगर किसी उम्मीदवार को कोई पूछताछ करने या इस संबंध में कोई जानकरी चाहिए तो वे हेल्प डेस्क नबर 011-40759000 पर कॉल कर सकता है या ugcnet@nta.ac.in पर मेल कर सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट https://nta.ac.in पर अपडेट शेड्यूल और एडमिट कार्ड के लिए लिंक उपलब्ध है.

इन्हें भी पढ़ें- IIT पटना के छात्रों ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक छात्र को मिला 54.57 लाख का पैकेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.