पटनाः जग्गू चौधरी हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या

पटनाः जग्गू चौधरी हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या
पटना सिटी के गुड़ मंडी में बीते दिनों जग्गू चौधरी हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष की तलाश जारी है. बता दें कि आपसी रंजिश में जग्गू की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पटनाः पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ मंडी में बीते दिनों जग्गू चौधरी की हत्या मामले (Jaggu Chaudhary Murder Case) में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में अभियुक्त बनाए गए सात लोगों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है.
इसे भी पढ़ें- पटनासिटी के आयरन फैक्ट्री में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
बता दें कि आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ मंडी इलाके में गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने जग्गू चौधरी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने आलमगंज थाने में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी.
मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही पुलिस लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद में अपराधियों ने बीच सड़क पीट-पीटकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम
