तबादला : बिहार में 8 जिलों के सिविल सर्जन बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 7:05 AM IST

Bihar Health Department

बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से तेजी से दस्तक दी है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. 8 जिलों के सिविल सर्जन बदले गए हैं. कमल किशोर रॉय पटना के सिविल सर्जन बने हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा तबादला देखने को मिला (Transfer In Bihar Health Department) है. 8 जिलों के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी यानी कि सिविल सर्जन बदले गए (Civil surgeons transferred in Bihar) हैं. कुल 11 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी को पटना प्रमंडल का क्षेत्रीय अपर निदेशक बनाया गया है. वहीं डॉक्टर कमल किशोर रॉय को पटना का सिविल सर्जन बनाया गया है. गुरुवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गयी.

ये भी पढ़ें - शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, कई जिलों के DEO और अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर



पटना के अलावा 7 जिलों के सिविल सर्जन का तबादला : बताते चलें कि डॉक्टर कमल किशोर रॉय इससे पूर्व गया में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी यानी कि सिविल सर्जन के पद पर तैनात थे. पटना के अलावा जहानाबाद, सुपौल, मुंगेर, मधेपुरा, गया, रोहतास और वैशाली के सिविल सर्जन का तबादला किया गया है. इसके साथ ही डॉक्टर निहारिका शरण क्षेत्रीय प्रमंडल पटना को मानसिक रोग, आपदा प्रबंध, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण का निदेशक प्रमुख बनाया गया है.

शिक्षा विभाग में भी हुआ तबादला : बिहार में शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) बदल दिए गए हैं. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशेष निदेशक माध्यमिक शिक्षा (संप्रति बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना में प्रतिनियुक्त) के पद पर पदस्थापित विजय कुमार झा को अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में संयुक्त निदेशक प्रशासन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.