BPSC 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा जारी, 6.02 लाख अभ्यर्थी हुए सम्मिलित, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें..

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 1:04 PM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR

BPSC 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा जारी, 6.02 लाख अभ्यर्थी हुए सम्मिलित, आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, 50 बेसिस पॉइंट का किया इजाफा, बेगूसराय: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 102 लोग गिरफ्तार, 81 मिले नशे में चूर, पढ़ें अबतक की दस बड़ी खबरें..

1. BPSC 67 वीं प्रीलिम्स परीक्षा जारी, 6.02 लाख अभ्यर्थी हुए सम्मिलित
बीपीएससी 67 वीं की प्रीलिम्स की पुनर्परीक्षा (BPSC 67th Prelims Re Examination) जारी है. इस परीक्षा में 6.02 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 1.82 लाख है. बीपीएससी परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 55837 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. पढ़ें पूरी खबर...


2.आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, 50 बेसिस पॉइंट का किया इजाफा
आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है.


3.बेगूसराय: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 102 लोग गिरफ्तार, 81 मिले नशे में चूर
बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों और नशेड़ियों को गिरफ्तार (Begusarai Excise Department) किया है. छापेमारी में कुल 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से 81 लोग शराब के नशे में पाए गए. पढ़ें पूरी खबर..


4.जमुई में SBI सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर बनाया निशाना
जमुई में एसबीआई सीएसपी संचालक से लूट (Loot in Jamui) का एक मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.



5.जमुई के मजदूर की मुंबई में मौत, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
जमुई के एक मजदूर की मुंबई में मौत (Jamui laborer died in Mumbai ) हो गई. वह मुंबई में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में मजदूर का काम करता था. इसी दौरान सिर पर मसाला गिर जाने से उसकी मौत हो गई. गांव शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर


6.नवादा में दामाद के हत्यारे ससुर को उम्र कैद की सजा
नवादा में नसीम अंसारी हत्या मामले में ससुर को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. हत्या के दो साल बाद यह फैसला आया है. 18 नवम्बर 2020 को वारदात को अंजाम दिया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

7. घोटाले में फंसे जेडीयू के एमएसली, विजिलेंस ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट
जदयू के एक एमएलसी जालसाजी औऱ घोटाले में फंसते दिख रहे हैं. यूनिवर्सिटी में पदाधिकारी रहते फर्जीवाडा और घोटाले को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

8. 'मेरे पापा की तबियत खराब है, मदद करें'.. ट्वीट पर एक्शन में तेजस्वी यादव, IGIMS में मिला बेड
तेजस्वी यादव से एक युवक ने ट्वीट कर मदद मांगी. उपमुख्यमंत्री ने अविलंब इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए युवक की मदद की और आईजीआईएमएस में युवक के पिता के लिए एक बेड (Tejashwi Yadav helped youth through Twitte) की व्यवस्था की. इसके बाद फिर युवक ने ट्वीटर पर उन्हें बेड उलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. पढ़ें पूरी खबर

9.लालू प्रसाद से हाथ मिला कर नीतीश ने निवेशकों का भरोसा तोड़ा: सुशील कुुमार मोदी
पटना में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा (Sushil Kumar Modi On Industry Investment) कि महागठबंधन की सरकार यानी सीएम का आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के साथ हाथ मिलाने से निवेशकों में डर का माहौल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

10. बेउर जेल में बंद नक्सलियों से NIA करेगी पूछताछ, रिमांड पर लेने की तैयारी
बेउर जेल में बंद नक्सली अजय यादव और मोनू यादव को पूछताछ के लिए एनआईए रिमांड पर ले सकती है. नरेश सिंह भोक्ता हत्या के मामले में एनआईए की विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह ने पूछताछ के लिए 2 नक्सलियों को 6 दिनों का रिमांड पर लेने की अनुमति एनआईए को दी है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.