CM नीतीश ने दिलाया विश्वास.. हर हाल में कराएंगे जातीय जनगणना, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 11, 2022, 6:53 PM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR

जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की (Tejashwi Yadav met CM Nitish over caste census). उन्होंने कहा कि 'सीएम ने हमें आश्वस्त किया है कि इसके पक्षधर वो भी हैं. बिहार में जातीय जनगणना ठीक से कराया जाएगा. कैबिनेट की बैठक से पहले वो सर्वदलीय बैठक कराना चाहते हैं.'

1.'CM नीतीश ने दिलाया विश्वास.. हर हाल में कराएंगे जातीय जनगणना', तेजस्वी का बयान
जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की (Tejashwi Yadav met CM Nitish over caste census). उन्होंने कहा कि 'सीएम ने हमें आश्वस्त किया है कि इसके पक्षधर वो भी हैं. बिहार में जातीय जनगणना ठीक से कराया जाएगा. कैबिनेट की बैठक से पहले वो सर्वदलीय बैठक कराना चाहते हैं.'

2. बोचहां MLA अमर पासवान का शपथ ग्रहण, पिता के धोती-चप्पल में ली विधानसभा की सदस्यता
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले आरजेडी विधायक अमर पासवान ने शपथ ली (Amar Paswan takes oath) ही. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने उनको बिहार विधानसभा की सदस्यता (Bihar Legislative Assembly) की शपथ दिलाई.

3.दो पक्षों का विवाद सुलझाना जिला पार्षद को पड़ा महंगा, दबंगों ने की जमकर मारपीट
बिहार के नवादा में दबंगों ने जिला परिषद सदस्य (Attack On Zilla Parishad Member In Nawada) पर हमला कर दिया. मारपीट में जिला परिषद सदस्य समेत उनके परिवार के कुल 6 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

4.VIDEO: बैग से रुपए और मोबाइल निकालकर चोर फरार, CCTV ने खोली पोल
गोपालगंज में चोरी (Theft In Gopalganj) की एक वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में एक चोर बैग से रुपये और मोबाइल निकालता देखा जा सकता है. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर चोरी के सामान बरामद कर लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

5.'जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश का स्टैंड हमेशा से था क्लियर, तेजस्वी देख रहे मुंगेरी लाल के हसीन सपने'
जातीय जनगणना को लेकर एक तरफ सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की मुलाकात से खलबली मची है. वहीं बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर से अंधकार में धकेलने की कोशिश हो रही है. तेजस्वी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

6.शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान- 'एक हल्का-सा पेपर लीक' से कैसे हुई मानसिक पीड़ा?
बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (bihar education minister vijay kumar choudhary) का कहना है कि परीक्षा रद्द होने से सभी परीक्षार्थी खुश हुए होंगे. इस बीच उन्होंने पेपर लीक मामले में एक अजीबोगरीब बयान दे दिया. पढ़ें पूरी खबर

7. 'विश्वेश्वरैया भवन में आग लगी या लगाई गई, ये जांच का विषय'
पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग (fire breaks out in Visvesvaraya Bhavan) लग गई. जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने आपदा विभाग की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है कि आग कैसे लगी. आग लगी है या लगाई गई है?

8.'घोटालों की फाइल दबाने के लिए विश्वेश्वरैया बिल्डिंग में लगा दी आग', तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान
पटना के विश्वेश्वरैया बिल्डिंग में आग लग गई. राजद नेता तेजप्रताप (RJD Leader Tej Pratap) ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और कहा कि घोटालों को दबाने के लिए आग लगा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

9.बीच सड़क पर ही सो गया शराबी.. घंटों शराबबंदी के लिए सीएम नीतीश को कोसता रहा
बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) लागू हुए भले ही 6 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन शराबबंदी की हकीकत क्या है, ये बताने की जरुरत नहीं है. यहां ना शराब पीने वालों की कमी है और ना बेचने वालों की. ऐसे में एक शराबी का वीडियो वायरल हुआ है. आगे पढ़ें और देखें वीडियो...

10.गार्ड को बंधक बनाकर बाल सुधार गृह से 12 बच्चे फरार, एक को ध्रुव उद्यान से पकड़ा
पूर्णिया में बाल सुधार गृह से 12 बच्चों के फरार (Children escaped from Correctional Home) होने का मामला सामने आया है. सभी बच्चों ने सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और 11 बच्चे चाहरदीवारी फांदकर फरार हो गए, लेकिन एक बच्चा दीवार ऊंची के कारण कूद नहीं पाया, जिसे पकड़ लिया (One Child Recovered) गया. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.