1 साल में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त, तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 2:56 PM IST

Tejashwi Yadav targeted nitish government

रोजगार के अवसर खत्म होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि युवा विरोधी एनडीए सरकार 16 वर्षों से बेरोजगारी मिटाने और नौकरी देने वाली एक सुदृढ़ नीति भी नहीं बना पाई है. नौकरी देना तो बहुत दूर की बात है अब ये नौकरी छिनने में लगे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

पटना: देश में नौकरी और रोजगार को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) और मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. जबकि एनडीए सरकार का 19 लाख नौकरियां और रोजगार देने का वादा था.

यह भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर में फॉर्म भरने और एडमिशन का डेट बढ़ाने की मांग, तेजस्वी ने बिहार के शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है युवा विरोधी NDA सरकार 16 वर्षों से बेरोजगारी मिटाने और नौकरी देने वाली एक सुदृढ़ नीति तक नहीं बना पाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए है बल्कि एनडीए सरकार का 19 लाख नौकरियां और रोजगार देने का वादा था.

  • युवा विरोधी NDA सरकार 16 वर्षों से बेरोजगारी मिटाने और नौकरी देने वाली एक सुदृढ़ नीति तक नहीं बना पाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियाँ और रोजगार समाप्त हुए है बल्कि एनडीए सरकार का 19 लाख नौकरियाँ और रोजगार देने का वादा था।https://t.co/9whIOkPFZB

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में नियमित नौकरियों में इतना भ्रष्टाचार और घूसखोरी है कि कोई योग्य अभ्यर्थी इसमें अपनी जगह बना ही नहीं पाता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार इतनी नाकारा हो चुकी है कि विगत 16 वर्षों में बिहार में कोई उद्योग-धंधे नहीं लगे, कोई पूंजी निवेश नहीं हुआ, संगठित-असंगठित क्षेत्र में रोजगार और नौकरियों के अवसर उत्पन्न हुए ही नहीं क्योंकि सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुटीर और घरेलू उद्योगों के लिए सरकारी अनुदान और प्रोत्साहन राशि पाने में घूसखोरी, अफसरशाही और लाल फीताशाही की इतनी दीवारें हैं कि बिना भाई भतीजावाद और रिश्वत के इसे पाना असंभव है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय एनडीए ने लोगों से यह वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 19 लाख रोजगार और नौकरियों के अवसर दिए जाएंगे. यह बयान तब आया था जब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. इसके बाद एक तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में यह खास मुद्दा बन गया था. अब ऐसे में एक रिपोर्ट के जरिए तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एनडीए (NDA) पर सवाल उठाया है.

तेजस्वी यादव ने कई बार 19 लाख युवाओं को रोजगार देने के बीजेपी की घोषणा पर निशाना साधा है. चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए उन्होंने कई सवाल पूछे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि जब आरजेडी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया तो नीतीश कुमार हंस रहे थे. उन्होने तो पहले ही अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. तो फिर बीजेपी कैसे 19 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा कर सकती है. अब एक रिपोर्ट के जरिए तेजस्वी यादव ने एनडीए (NDA) पर सवाल उठाया है.

यह भी पढ़ें- RJD दफ्तर में तेजस्वी की तस्वीर, तो बाहर तेजप्रताप ने होर्डिंग से छोटे भाई को दिखाया 'बाहर का रास्ता'

यह भी पढ़ें- JDU विधायक ने लालू यादव को बताया लाफिंग बुद्धा, कहा- जोकरई से जुटती थी भीड़, तेजस्वी भी उसी राह पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.