राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कंट्रोल रूम का नंबर, उम्मीदवार फोन करके ले सकेंगे जानकारी

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:46 PM IST

पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव का बिगुल क्या बजा, गांव की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में पंचायत चुनाव उम्मीदवार का फोन आना शुरू हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल बजने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम में उम्मीदवार फोन करके पंचायत चुनाव संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नंबर जारी करते ही उम्मीदवारों के फोन भी आने शुरू हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : अधिसूचना जारी, 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान

पंचायत चुनाव पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने कमर कस ली है. इस पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम और बायोमीट्रिक मशीन लगाकर चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को भी काफी राहत दी गई है. उम्मीदवार अपनी ऑनलाइन नामांकन करने के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक या जनसभा करने को लेकर आदेश ऑनलाइन ले सकते हैं.

देखें रिपोर्ट

sec.bih.gov.in साइट पर तमाम जानकारियां रहेंगी. कंट्रोल रूम की तरफ से 1800 345 7243 नंबर जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर पर उम्मीदवार किसी भी प्रकार की पंचायत चुनाव की जानकारी कंट्रोल रूम में कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि कंट्रोल रूम अभी वर्किंग डे में काम कर रहा है.

जैसे ही लोगों के कॉल ज्यादा आने शुरू हो जाएंगे तो इस कंट्रोल रूम को 24x7 के लिए शुरू कर दिया जाएगा. बुधवार को कंट्रोल रूम में लगभग 45 कॉल आए. सभी ने नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जाना और समझा. इस बार पंचायत चुनाव बहुत ही खास होने वाला है. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव कराने को लेकर कमर कस ली है. इधर, भावी प्रत्याशी भी तैयारी में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: 10 चरणों में होगा पंचायत का चुनाव, 16.5 लाख मतदाता करेंगे मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.