शराबबंदी की सख्ती: पटना में जाम छलकाते बैंक मैनेजर समेत 7 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 10, 2022, 2:08 PM IST

पटना में 7 शराबी गिरफ्तार

पटना में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) को प्रभावी बनाने के लिए इन दिनों पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. हर तरफ कार्रवाई चल रही है. शराब जब्त किए जा रहे हैं, लोग गिरफ्तार भी हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हाई प्रोफाइल सोसाइटी से शराब दूर नहीं है. पटना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से जाम छलकाते 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. पढ़ें पूरी खबर

पटना: बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू हो, किंतु कोई भी दिन ऐसा नहीं जब भारी मात्रा में शराब और शराबी न पकड़ाता हो. राजधानी पटना के पत्रकार नगर पुलिस ने शराब के नशे में धुत बैंक मैनेजर सहित सात लोगों को गिरफ्तार (Seven Arrested Drinking Alcohol in Patna) किया है. सभी सात लोगों को दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पकड़ा है. इनमें नगर निगम के जूनियर ठेकेदार, बैंक कर्मी, समेत सात लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : गौरीचक थाने में शराब पार्टी करने वाले मुंशी पर शिकंजा, वीडियो के आधार पर FIR दर्ज

बताया जाता है कि पत्रकार नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में शराब पार्टी चल रही है. इस सूचना पर पुलिस ने कई जगहों पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने एक जगह से चार युवकों को गिरफ्तार किया. सभी पार्टी कर रहे थे और शराब के नशे में धुत (students arrested for consuming liquor) थे. पुलिस के मुताबिक चारों युवक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है.

वहीं दूसरी घटना पत्रकार नगर के 90 फिट रोड की है. यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन शराबी को नशे की हालत पकड़ा है. इनमें एक बैंक मैनेजर, एक ठेकेदार भी शामिल हैं. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ कि तो पता चला कि सभी शराब पार्टी कर घर लौट रहे थे. लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए. पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से सभी के शराब पीने की पुष्टी की है. जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया हैं.

ये भी पढ़ें : शराब पार्टी पर रेड करने पहुंची थी पुलिस, 50 लाख की सरकारी दवा बरामद

बता दें कि राज्य सरकार ने शराब पीने वालों और शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पटना जंक्शन गोलंबर सहित कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराबियों की संदिग्ध पाए जाने पर जांच की जा रही है. यातायात पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है और शराब पीने की पुष्टि होने पर करवाई भी की जा रही है.

नीतीश की अपील बेअसर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार किसी भी हाल में शराबबंदी कानून वापस नहीं लेने वाली है, और इसके लिए और कठोर कदम उठाने की बात भी की थी. लेकिन सरकार ने शराबबंदी को लेकर बेशक कड़े कानून बना लिए हों, मगर हकीकत इससे एकदम उलट है. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.