बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजनः दूसरे दौर की भी काउंसिलिंग नहीं हुई पूरी, अभ्यर्थी करने लगे थे तीसरे का इंतजार

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:54 PM IST

शिक्षा विभाग

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन में दूसरे दौर की काउंसलिंग पूरी नहीं हो सकी है. शिक्षा विभाग में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है.

पटना: बिहार में 90,762 प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Recruitment) में दो दौर की काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थी तीसरे दौर की काउंसलिंग (Counseling) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बारे में बड़ा अपडेट यह है कि अभी दूसरे दौर की काउंसलिंग ही पूरी नहीं हुई है. शिक्षा विभाग की शुक्रवार को हुई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इस बात की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव: प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला

'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है. बैठक में इस बात की पुष्टि हुई है कि दूसरे चरण में 1104 नियोजन इकाइयां ऐसी हैं, जहां काउंसलिंग विभिन्न वजहों से नहीं हो पाई थी. 2 अगस्त से 13 अगस्त के बीच दूसरे दौर की काउंसलिंग हुई है. लेकिन 1104 नियोजन इकाइयों में अलग-अलग वजहों से काउंसलिंग नहीं होने के कारण करीब 11000 पदों पर नियोजन का काम बाकी है.' -संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए समीक्षा करने के बाद पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेंगे. जिसके बाद दूसरे दौर की काउंसलिंग की तिथि निर्धारित होगी.

समीक्षा बैठक से पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि जब तक एक चरण पूरा ना हो जाए, तब तक दूसरे चरण की काउंसलिंग कैसे हो सकती है. उन्होंने यह भी दोहराया कि शिक्षा विभाग ससमय काउंसलिंग पूरी कराकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी देगा.

बता दें कि 90,762 पदों के लिए प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन का काम चल रहा है. छठे चरण के पहले और दूसरे दौर में अब तक 38000 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इस हिसाब से अभी भी प्राथमिक शिक्षकों के 50000 से ज्यादा पद खाली हैं. शिक्षा विभाग की आज की समीक्षा में इस बात का खुलासा हुआ है कि दूसरे चरण में अगस्त महीने में जिन जगहों पर काउंसलिंग होनी थी, उनमें से 1104 नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग नहीं हो पाई है. इसलिए पहले दूसरे दौर की काउंसलिंग का काम पूरा कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कैमूर: भभुआ में शिक्षक काउंसलिंग में जमकर हंगामा, अभ्यर्थियों ने धांधली का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: 11 बजते ही गेट बंद करने पर भड़के अभ्यर्थी, हंगामे के बाद खुला दरवाजा

यह भी पढ़ें- पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.