पोस्टर वार में अब RJD की एंट्री, BJP पर दागा सवाल, स्पष्ट करे कि वह नीतीश को CM मानते हैं कि नहीं?

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:40 PM IST

पोस्टर वार

कोइलवर में पुल उद्घाटन समारोह के पोस्टर से सीएम नीतीश कुमार का चेहरा गायब (CM Nitish Kumar) करने और उन्हें न्योता नहीं दिए जाने को लेकर बीजेपी की हुई फजीहत के बाद पुराना पोस्टर को आनन-फानन में हटा कर नया पोस्टर लगा दिया गया है. वहीं कोइलवर पुल पोस्टर वार में अब राजद की भी एंट्री हो गयी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: आरा जिले के कोइलवर में पुल उद्घाटन के मौके पर छापे गए पोस्टर ने सूबे में सियासी बयानबाजी का मौका सभी दलों के लिए प्रदान कर दिया है. शनिवार को इस मामले में राजद ने एंट्री कर लिया. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बीजीपी पर हमला बोला (RJD Statement On Koilavar Pul Postar War) है. राजद ने भाजपा से स्थिति स्पष्ट करने की मांग किया है कि बीजेपी स्पष्ट करे कि वह नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री मानती है कि नहीं?

पढ़ें- BJP का भूल सुधार! फजीहत के बाद बदला पोस्टर, PM मोदी के साथ CM नीतीश को दी जगह

बिहार सरकार को बनाम केन्द्र सरकारः राजद प्रवक्ता ने कोईलवर पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अनुपस्थित रहने, पहले पोस्टर से मुख्यमंत्री की तस्वीर गायब रहने और फिर पोस्टर में सीएम की तस्वीर को जगह देने. राजद ने कहा कि कार्यक्रम से सीएम नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन की ओर से दी गई सफाई से कई सवाल खड़े हो गए हैं. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि इस गंभीर मसले को केवल एनडीए का अन्दरूनी मामला बताकर खारिज नहीं किया जा सकता. यह बिहार सरकार को बनाम केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री बनाम भाजपा का मामला है. यह सीधे तौर पर व्यवस्था से जुड़ा मामला है और इसका सीधा असर सरकार की विश्वसनीयता और उसके कार्य-प्रणाली पर पड़ता है.

भाजपा संवैधानिक संकट पैदा कर रही हैः राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस मसले पर जदयू द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया से तो स्थिति और भी अधिक गंभीर दिखाई पड़ रही है. जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि "नीतीश कुमार लोगों के दिल में बसते हैं " अर्थात पथ निर्माण मंत्री की ओर से दी गई सफाई से जदयू सहमत नही है. चितरंजन गगन ने कहा कि यह कोई साधारण घटना नहीं है. एनडीए सरकार की एक महत्वपूर्ण घटक भाजपा की ओर से बिहार में संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा की जा रही है. इस विषय पर मुख्यमंत्री को स्वयं स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या वे वास्तव में भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं या भाजपा उनके अधिकारों का अतिक्रमण कर रही है.

पढ़ें- बिहार को मिली एक और सौगात, 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर पुल के 6 लेन सड़क का उद्घाटन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.