आरा के निलंबित DSP पंकज रावत के दानापुर स्थित आवास पर छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:50 PM IST

आय से अधिक संपत्ति का मामला

अवैध बालू प्रकरण में निलंबित किए गए आरा के निलंबित डीएसपी पंकज रावत (Suspended DSP Pankaj Rawat) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था, अब उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

पटना: आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने भोजपुर जिले के आरा में तैनात रहे डीएसपी पंकज रावत (Suspended DSP Pankaj Rawat) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है. जिनमें दानापुर के मिथिला कॉलोनी स्थित उनका बड़ा आवास भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: आर्थिक अपराध इकाई ने पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर मारा छापा

बताया जाता है कि इस दौरान छापेमारी कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम को उनके घर के अंदर कई अहम सुराग मिले हैं. पटना आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खां ने दो दिन पहले ही स्पष्ट किया था कि अवैध बालू कारोबार में जो भी शामिल हैं, उन्हें बक्शा नहीं जायेगा.

निलंबित डीएसपी पंकज रावत के आवास पर छापा

दो दिन पूर्व डीएसपी तनवीर अहमद के ठिकाने पर रेड के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर शनिवार के अहले सुबह आर्थिक अपराध इकाई के तीन डीएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू कारोबार प्रकरण में निलंबित डीएसपी पंकज रावत के तीन ठिकाने पर छापेमारी की गई है.

ये भी पढ़ें: अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए खनन निरीक्षक और पुलिस पर हमला, 4 घायल

पटना के एसके पुरी स्थित अपार्टमेंट और दानापुर स्थित घर पर छापेमारी की गई है. जिसमें अकूत सम्पत्ति के साक्ष्य मिलने की बात सामने आ रही है. जानकारी हो कि अवैध बालू प्रकरण में निलंबित किए गए पंकज रावत के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया था.

बिहार में अवैध बालू प्रकरण में निलंबित किए गए पंकज रावत के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया है. कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद ईओयू (EOU) की टीम एक्शन में आ गयी है. बालू माफियाओं से साठगांठ के कारण सरकार को आर्थिक क्षति के साथ पुलिस की छवि खराब हुई है. जिसको लेकर दानापुर थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलानी स्थित आवास पर छापेमारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.