मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:46 AM IST

मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या

मसौढ़ी में जमीन विवाद में हत्या (Murder in land dispute in Masaurhi) की जानकारी मिली है. एक प्राॅपर्टी डीलर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटनास्थल पर 6-7 राउंड गोलियां चली हैं.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में गोलीबारी की घटनाएं हर दिन सामने आ रही है. इसी कड़ी में ताजा घटना मसौढ़ी की है. मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या (Property dealer shot dead in Masaurhi) कर दी. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को बैक टू बैक चार गोली मारी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. घटना मसौढ़ी के दही भक्ता के नजदीक दिनकर नगर के पास की है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: मसौढ़ी में अधेड़ को मारी गोली, जमीन नापी के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या

जमीन नापी के दौरान मारी गोलीः प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्रॉपर्टी डीलर सुबह-सुबह जमीन की नापी कराने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.मारे गए प्रापर्टी डीलर की पहचान पप्पू सिंह उर्फ रणविजय सिंह के रूप में की गई है. बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल पर छह से सात राउंड गोली चलाई है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मसौढ़ी पुलिस पहुंच गई है. पु घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

जमीन के खरीदार के की हत्याः परिजन ने बताया कि रणविजय सिंह सुबह अपने घर से दहीभत्ता गांव के पास स्थित दिनकर नगर के पास एक जमीन का एग्रीमेंट कराने के लिए गए हुए थे. वहां उनके साथ जमीन खरीदारी करनेवाले लोग भी पहुंचे थे. इसी दौरान वहां बाइक से आये दो की संख्या में अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें प्रॉपर्टी डीलर को बैक टू बैक चार गोली लगी. इसके बाद घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. इस दौरान अपराधियों ने वहां मौजूद दूसरे लोगों पर गोली चलाई, लेकिन वह लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गए.

जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि अपराधियों के गोली के निशाने पर कौन था. वह प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करना चाहते थे या जिनसे जमीन का सौदा हो रहा था, उनसे कोई दुश्मनी थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. प्रथम दृष्ट्या जमीन विवाद में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद यह स्पष्ट हो पायेगा की हत्या किस वजह से हुई है.

"कल जमीन का रजिस्ट्री होने वाला था. हमलोगों ने कहा हमलोगों की जमीन निकालकर दे दीजिए. पैसा वगैरह दिया हुआ था बस रजिस्ट्री होना था. पप्पू जी यहीं पर खड़े थे. बुलेट से अपराधी आए और गोली चलाने लगे. पप्पू को चार-पांच गोली लगा. हमलोग पर भी गोली चलाया, लेकिन तबतक हमलोग भाग गए" - प्रवीण कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

Last Updated :Oct 16, 2022, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.